![Small Girl Bites Snake: 2 साल की बच्ची को सांप ने डसा, लड़की ने नागराज को ही दांत से कांटकर मार डाला Small Girl Bites Snake: 2 साल की बच्ची को सांप ने डसा, लड़की ने नागराज को ही दांत से कांटकर मार डाला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/09/snake-380x214.jpg)
Brave Girl! वैसे तो सर्पदंश (Snakebite) की कई हैरान करने वाली घटनाएं आए दिन देखने या सुनने को मिलती रहती हैं. कई घटनाओं में सांपों (Snakes) के काटने से लोगों के मरने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी घटना के बारे में सुना या देखा है कि किसी बच्ची को सांप (Snake) ने काट लिया और बच्ची ने बदला लेने के लिए सांप को ही मौत के घाट उतार दिया हो? दरअसल, इन दिनों एक दो साल की बहादुर बच्ची खूब सुर्खियों में है, जिसे सांप ने होंठ पर काट लिया तो उसने बदला लेने के लिए सांप को ही मौत के घाट उतार दिया. घटना तुर्की (Turkey) की बताई जा रही है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.
बच्ची की पहचान एसई (नाम का पहला अक्षर) के तौर पर हुई है, जो तुर्की के कांतार गांव में अपने घर के पीछे वाले बगीचे में खेल रही थी, तभी उसने इतनी जोर से चीखा कि आस-पास के लोग फौरन उसके पास पहुंचे. बगीचे में पहुंचने के बाद लड़की को देखकर लोगों के होश ही उड़ गए. दरअसल, लड़की के मुंह में एक सांप था और उसके निचले होंठ पर काटने का निशान था. यह एक असली सांप था, जिसने बच्ची के होंठ पर काट लिया था, जिसके बाद बच्ची ने बदला लेने के लिए नागराज को ही मार दिया. यह भी पढ़ें: Snake Video: विशाल सांप लिए महिला का क्लिप वायरल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
UNILAD की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित बच्ची को फौरन प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे बिंगोल मैटरनिटी एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे 24 घंटे निगरानी में रखा गया. हालांकि राहत की बात तो यह है कि बच्ची खतरे से बाहर थी.
गौरतलब है कि बच्ची के पिता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे पड़ोसियों ने मुझे बताया कि सांप मेरी बच्ची के हाथ में था. वह उसके साथ खेल रही थी और फिर उसने उसे काट लिया, फिर उसने प्रतिक्रिया के रूप में सांप को वापस काट लिया. बहरहाल, बच्ची के इस कारनामे से हर कोई हैरान नजर आ रहा है.