लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोग अपने घर पर रहकर अपनी हॉबी को पूरा कर रहे हैं और तरह-तरह की चीजें करके अपना टैलेंट दर्शा रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्रिटी हो या फिर कोई आम आदमी, हर कोई इंटरनेट पर एक दूसरे का तरह-तरह से कलात्मक चीजें करके मनोरंजन आकर रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो खूब चर्चा में आ गया है और काफी वायरल (Viral) भी हो रहा है. ये शख्स बॉलीवुड के हिट पेपी और रॉक सॉन्ग्स के बोल को क्लासिक हिंदी गानों के धुन के साथ मिलाकर पेश किया है. उनके वीडियोज को देखर हर कोई हंस रहा है और इसका आनंद ले रहा है.
उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के गानें 'टन टना टन' (Tan Tana Tan) को राजेश खन्ना के सॉन्ग 'कहीं दिन ढल जाए' (Kahin Door Jab Din Dhal Jaye) की धुन में पिरोह को गाया है और लोग भी इसे देखकर हैरान हैं. गानें के इस नए वर्जन को सुनकर लोग भी उनकी गायकी और प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
विक्रांत नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "ये वीडियो जरूर देखें- गजब की कलाकारी." इस वीडियो को अब तक 2 लाख 21 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और ये अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हो रहा है.
यहां देखें सॉन्ग 'टन टना टन' का ये लेटेस्ट रीमेक:
Must see video for today - Gazab ki Kalakari 😂🙏 pic.twitter.com/3z0BvLy3VW
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) May 15, 2020
मशहूर लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने भी इस वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा, "ये है ताकत एक महान धुन की लीजेंडरी सलिल चौधरी द्वारा. यहां तक की 'टन टना टन' को भी एक एक नया अर्थ, धुन मिल गया, दिल छू लेने वाला."
ये है सॉन्ग 'टन टना टन'का लेटेस्ट वर्जन:
सॉन्ग 'टन टना टन' असल में सलमान खान और करिश्मा कपूर की 1997 रिलीज 'जुड़वां' का गाना है जो काफी हिट भी हुआ था. ट्विटर पर अब इस गाने का नया वर्जन खूब वायरल (Viral) हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.