क्या ब्रह्मांड में धरती के अलावा किसी और ग्रह पर भी जीवन है?, यह सवाल अक्सर सभी के मन में उठता रहता है. कुछ लोग कहते हैं और तो कुछ इसे मिथक के तौर पर मानते हैं. लेकिन दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश विज्ञान के लिए बेहद चुनौती भरा काम रहा है. कुछ तस्वीरें कुछ वीडियों आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ रहस्य बने हैं तो कुछ लोगों के दिमाग की उपज साबित होती हैं. लेकिन एक बार फिर से यह चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.
बता दें कि एक महिला ने अपने घर के बाहर लगे सिक्योरिटी कैमरे में कैद एक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में एक अजीब सा इंसान की तरह दिखने वाला प्राणी नजर आ रहा है. विवियन गोमेज नामक इस महिला ने लिखा कि जब रविवार की सुबह घर के बाहर लगे सीसीटीवी पर नजर पड़ी तो उसमें एक अजीब सी परछाई देखी. जो पहले दरवाजे के तरफ से आ रही थी लेकिन बाद में कार के पास चली गई. उसके चलने का तरीका भी बेहद अजीबोगरीब था.
यह भी पढ़ें:- खतरनाक वीडियो: जब जंगल में किंग कोबरा और नेवले के बीच हुई भीषण लड़ाई...फिर जो हुआ ?
a lady posted this and said she saw this on her home camera this morning. what y’all think this is ? pic.twitter.com/L98wckn6bO
— jey bee . 👑 (@jadynbee_) June 7, 2019
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने वाले अलग-अलग तर्क से बयां कर रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर 9 मीलियन और ट्विटर पर करीब 30 मिलियन बार देखा गया है. ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है और आये दिन नए नए रहस्य सामने आते ही रहते हैं. कई बार हैरान करने वाली खबर आती है तो कई बार किसी के दिमाग की खुराफात साबित होती है. लेकिन सवाल आज भी जस का तस बना है क्या इंसान के अलावा ब्रम्हांड में कोई और भी है ?