अपने अंडों की रक्षा करने के लिए जेसीबी से भिड़ गई चिड़िया, Viral Video देख आप भी करना चाहेंगे मां की ममता को सलाम
अंडों को बचाने के लिए जेसीबी से भिड़ी चिड़िया (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: ये बात सच है कि इस दुनिया में मां (Mother) से बढ़कर कुछ भी नहीं है, इसलिए मां को इस धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है. वो एक मां ही होती है जो अपनी संतान के लिए अकेले ही सारी दुनिया से लड़ने को तैयार हो जाती है. भले ही मां किसी इंसान की हो या फिर किसी जानवर की, मां की ममता (Mother's Love) की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. बच्चों की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने तक को तैयार रहने वाली मां की ममता के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक चिड़िया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने अंडों की रक्षा  करने के लिए जेसीबी (JCB) मशीन से भिड़ती नजर आ रही है.

इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 116.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- क्यों जानबूझकर तंग किया गया इस पक्षी (मां) को, ये तो एक बेजुबान पर क्रूरता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- किसी मां की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. वीडियो बना के लाइक्स पाने के लिए जीव को सताना बड़ा अधर्म है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मोरनी के अंडों को चुराने लगा शख्स, तभी हवा में उछलकर मोर ने सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया अपने अंडों के पास बैठी है, तभी वहां एक जेसीबी आती है और अंडों के ऊपर जेसीबी का पंजा मंडराने लगता है. अपने अंडों को संकट में देखकर मां उसकी रक्षा के लिए आगे आती है और जेसीबी के सामने अपने पंखों को फैलाकर खड़ी हो जाती है. चिड़िया तब तक जेसीबी के आगे डटी रहती है, जब तक कि जेसीबी मशीन वहां से चली नहीं जाती है. आखिर में मां की हिम्मत का असर दिखता है और जेसीबी मशीन को पीछे हटना पड़ता है.