![Bhai Dooj 2020 Funny Memes Trend Online: भाई दूज पर भाई-बहन के ये फनी जोक्स और मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, आप भी देखें Bhai Dooj 2020 Funny Memes Trend Online: भाई दूज पर भाई-बहन के ये फनी जोक्स और मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, आप भी देखें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/Bhai-Dooj-memes.jpg)
Bhai Dooj 2020 Funny Memes Trend Online: आज देशभर में भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई-बहन (Brother and Sister) के स्नेह और प्रेम के प्रतीक इस पर्व को भाऊ बीज (Bhau Beej), भाई टीका Bhai Tika), भाई फोंटा (Bhai Phonta) और यम द्वितीया (Yam Dwitiya) जैसे नामों से जाना जाता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali) के आखिरी पर्व भाई दूज का महत्व रक्षा बंधन के सामन ही है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेते हुए उसे प्यार से उपहार प्रदान करता है. भाई दूज के पर्व का सभी भाई-बहनों को साल भर बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि इस दिन वो एक-दूसरे से मिलते हैं और इस पर्व को मनाते हैं. भाई-बहन का रिश्ता अटूट होता है, जिसमें प्यार और तकरार दोनों शामिल है, लेकिन यह पर्व उनके रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है.
इस उत्सव के खास अवसर पर सोशल मीडिया पर भाई दूज के शुभकामना संदेश छाए हुए हैं. इसके साथ ही भाई दूज के फनी मीम्स और जोक्स भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें आप अपने भाई या बहन के साथ शेयर कर सकते हैं. चलिए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भाई दूज फनी मीम्स और जोक्स पर…
भाई दूज पर बहनें
Every Sister on #BhaiDooj To Her Brother: pic.twitter.com/nI2ksAUfH0
— Adarsh Kumar Gupta (@adarsh_018) November 16, 2020
भाई दूज के बाद लड़के
Boys'after #BhaiDooj pic.twitter.com/BJQDzTbqDz
— aBhi Sharma 🌈 जमदग्नि ❤️ (@Cjacksparrow_5) November 16, 2020
जलवा है हमारा यहां
When my sister gives full respect to me on #BhaiDooj
Me :- pic.twitter.com/r3qNRRVxMS
— Sandeep Verma (@SandyVerma99743) November 16, 2020
मैं गरीब हूं
When sister ask for gift on #BhaiDooj . Le brothers :- pic.twitter.com/QBuzTvt9Z7
— Ramadhir Singh (@iamRamadhir) November 16, 2020
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020: भाई-बहन के प्यार का त्योहार है भाई दूज, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पारंपरिक विधि और महत्व
जब बहनें गिफ्ट के लिए पूछती हैं
When my sister ask for Gifts: pic.twitter.com/HYajpwi2lL
— midnight__tales___ (@Midnight__tales) November 16, 2020
भाई दूज के दिन बहनें भाइयों को अपने घर आमंत्रित करती हैं. अपने भाई के स्वागत के लिए बहनें घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के विशेष डिजाइन बनाती हैं. इस दौरान पारंपरिक अनुष्ठान का पालन करते हुए बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं. बड़े भाई इस अवसर पर अपनी बहनों को उपहार देते हैं और कभी-कभी बहनें भी अपने भाई को उपहार देती हैं. आप इन फनी मीम्स, जोक्स और मजेदार पोस्ट को अपने भाई-बहन या कजिन्स के साथ शेयर करके इसकी खुशियों को आपस में बांट सकते हैं. भाई-बहन के स्नेह के इस पर्व की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं.