Bhai Dooj 2020 HD Images & Wallpapers: भाई दूज के इस पावन अवसर पर इन आकर्षक GIFs, Greetings, Photo Wishes, WhatsApp Stickers के जरिए दें हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

Bhai Dooj 2020 HD Images & Wallpapers in Hindi: आज (16 नवंबर 2020) भाई-बहन के स्नेह का पावन पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) मनाया जा रहा है. भाई दूज पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का आखिरी पर्व होता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई भी अपनी बहन को स्नेहपूर्वक उपहार देता है और उसकी रक्षा का संकल्प लेता है. इस त्योहार को भाऊ बीज (Bahu Beej), भातृ द्वितीया (Bhatru Dwitiya) और यम द्वितीया (Yam Dwitiya) जैसे नामों से जाना जाता है. दिवाली के दो दिन बाद मनाए जाने वाले इस उत्सव का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को अपने घर भोजन के लिए आमंत्रित करती हैं और उन्हें तिलक करती हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से भाई की उम्र लंबी होती है और हर तरफ विजय की प्राप्ति होती है.

भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर जरूर जाता है, लेकिन अगर किसी कारणवश भाई-बहन एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं तो इस अवसर पर आप सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर इस पर्व की बधाई तो दे ही सकते हैं. आप इन आकर्षक इमेजेस, वॉलपेपर्स, जीआईएफ, ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- भाई दूज 2020

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020 Messages: भाई दूज की शुभकामनाएं! भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Images, Wallpapes, SMS और कोट्स

2- भाई दूज 2020

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

3- भाई दूज 2020

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

4- भाई दूज 2020

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Bhai Dooj 2020 Wishes: इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, SMS, Quotes के जरिए बहनें अपने भाइयों से कहें हैप्पी भाई दूज

5- भाई दूज 2020

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर साल कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में बहनें भाई को टीका लगाती हैं. ज्योतिषीयों को अनुसार, राहु काल में भाई को तिलक लगाने से बचना चाहिए. आज भाई को तिलक लगाने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 12:56 बजे से 03:06 बजे तक रहेगा. अगर किसी वजह से शुभ मुहूर्त में तिलक नहीं लगा पाए तो आज 11: 44 बजे से 12:27 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में भी तिलक किया जा सकता है.