Happy Bhai Dooj 2020 Wishes: इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, SMS, Quotes के जरिए बहनें अपने भाइयों से कहें हैप्पी भाई दूज
भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Bhai Dooj 2020 Wishes in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का आखिरी पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) भाई-बहन (Brother And Sister) के प्यार और अटूट रिश्ते को समर्पित है. लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) के दो दिन बाद मनाए जाने वाले भाई दूज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. भाई दूज को भैया दूज, भाऊ बीज (Bahu Beej), भातृ द्वितीया (Bhatru Dwitiya) और यम द्वितीया (Yam Dwitiya) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई-बहन के स्नेह का यह पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है और युमना नदी में स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है.

मान्यता है कि भाई दूज के दिन अगर बहनें अपने भाईयों को घर बुलाकर प्यार से भोजन कराती हैं तो इससे उनकी उम्र बढ़ती है. इस पावन अवसर पर भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. इस दिन बहनें अपने भाईयों को इन प्यार भरे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, एसएमएस और कोट्स के जरिए हैप्पी भाई दूज कह सकती हैं.

1- भाई दूज का आया है शुभ त्योहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार ,

भाई-बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब.

हैप्पी भाई दूज

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020: भाई-बहन के प्यार का त्योहार है भाई दूज, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पारंपरिक विधि और महत्व

2- थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,

तू आजा अब इंतजार नहीं करना,

मत डर अब तू इस दुनियां से,

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे.

हैप्पी भाई दूज

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

3- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

भाई दूज का त्योहार है, iIgc3RSZWY6ZG9jdW1lbnRJRD0ieG1wLmRpZDo4MkZFOTlDNkY1RjgxMUU3QTk0MkQ2MzJCQzdFNDE2RiIvPiA8L3JkZjpEZXNjcmlwdGlvbj4gPC9yZGY6UkRGPiA8L3g6eG1wbWV0YT4gPD94cGFja2V0IGVuZD0iciI/PgH//v38+/r5+Pf29fTz8vHw7+7t7Ovq6ejn5uXk4+Lh4N/e3dzb2tnY19bV1NPS0dDPzs3My8rJyMfGxcTDwsHAv769vLu6ubi3trW0s7KxsK+urayrqqmop6alpKOioaCfnp2cm5qZmJeWlZSTkpGQj46NjIuKiYiHhoWEg4KBgH9+fXx7enl4d3Z1dHNycXBvbm1sa2ppaGdmZWRjYmFgX15dXFtaWVhXVlVUU1JRUE9OTUxLSklIR0ZFRENCQUA/Pj08Ozo5ODc2NTQzMjEwLy4tLCsqKSgnJiUkIyIhIB8eHRwbGhkYFxYVFBMSERAPDg0MCwoJCAcGBQQDAgEAACH5BAEAAAcALAAAAAAQA7kBAAP/eLrc/jDKSau9OOvNu/9gKI5kaZ5oqq5s675wLM90bd94ru987//AoHBILBqPyKRyyWw6n9CodEqtWq/YrHbL7Xq/4LB4TC6bz+i0es1uu9/wuHxOr9vv+Lx+z+/7/4CBgoOEhYaHiImKi4yNjo+QkZKTlJWWl5iZmpucnZ6foKGio6SlpqeoqaqrrK2ur7CxsrO0tba3uLm6u7y9vr/AwcLDxMXGx8jJysvMzc7P0NHS09TV1tfY2drb3N3e3+Dh4uPk5ebn6Onq6+zt7u/w8fLz9PX29/j5+vv8/f7/AAMKHEiwoMGDCBMqXMiwocOHECNKnEixosWLGDNq3Mix/6PHjyBDihxJsqTJkyhTqlzJsqXLlzBjypxJs6bNmzhz6tzJs6fPn0CDCh1KtKjRo0iTKl3KtKnTp1CjSp1KtarVq1izat3KtavXr2DDih1LtqzZs2jTql3Ltq3bt3Djyp1Lt67du3jz6t3Lt6/fv4ADCx5MuLDhw4gTK17MuLHjx5AjS55MubLly5gza97MubPnz6BDix5NurTp06hTq17NurXr17Bjy55Nu7bt27hz697Nu7fv38CDCx9OvLjx48iTK1/OvLnz59CjS59Ovbr169iza9/Ovbv37+DDix9Pvrz58+jTq1/Pvr379/Djy59Pv779+/jz69/Pv7////8ABijggAQWaOCBCCao4IIMNujggxBGKOGEFFZo4YUYZqjhhhx26OGHIIYo4ogklmjiiSimqOKKLLbo4ouLFSDjjDTWaOONOOZYI4y9zBjAAAQIIOSQRBZp5JFICkDAkgQMEMCMPObiY5EAVGnllVhmqeWWWg4AZZS1yDgAlQJwaeaZaAIggIxg0iJmkmnGKaeabLYJi4wGwFnmnHxy6WUBdr7yZpJ79mkolnUGykoBeRIqpJqHRvqkoq0w6uiQkUbqJaWLBnBpmYVmOuemnKpSgKefgirqnAQAWmoqpyKZJaarxtnqq7CiWiSTvIL6qJVK8rpkqFsKO+yVt+J6Sqz/Rhpgo6qhrmmjAWc+aSMByLqqbCmnBlmkszViS+SVf9Y4gJ83BoBlstuSEqu3Q4JLo6+PFirvvFveSO262rYryrvfXqsmrVa2Oq2W1oabJbv+htJtkPDeK6O4VFqZMI3nZmujugv32/AnDw8rpMQFwGuklThiSXIBxFbJ8MeehKzkyAKfrGq5NHIMwMUzZtwxzA4HICzN4RJq8Y3YGlzjvlq+DPQmIUd87aV0HszzxFw6/XQmUQ9LsslHHj1tumZqvfUlXSv59adVrnzjmWafXUnaBKztKKQ45+hzsR7LjbbQxtpN9c46Mopm3H5L0vWSglMtbY7Ywt134pQsXvfU/6mWmXfOaSJO+SOWNz74ykxL/jkmoWOeOQCbF7B32ZOfDknqRWeu+Y2vZx277I7QTiPYVLeeO9+8zw24sGsDD6fwtu5e/CKnAom86qmyjnvzz0/SrfRMJr868507nz0i0TfJK8kGpK/++urreruNwzct/viGRA8k924XzjKm4B8+P/2EsB/3Lqe/aY2rf6YDYO9+NIAGSi9/OmrUoxAIOwUu0IH4K6AB+Xe98FmwEQLEIAR1dMAO+u+DjAhhAwkQgBa68IUwjOGuYvgjSCUQhYlQ4QqNxUPbYYlgWyIVDslnAAxikIdIVN7q0DXEHLrOiEdMYg9tB0QsTaqJhxATFP8daD4pMmlmPmwZyv6HRT3gaYtcHKAXwUjFLP2pjFl8Ihq76EWRtZFY0oIj+eSIRjXWkYqqqpoe96jDNNZxWBADpPUSNcj6yYiBfTyiH/8IPCd9qZFO1KAmN3lJTHryk6AMpShHScpSmvKUqEylKlfJyla68pWwjKUsZ0nLWtrylrjMpS53ycte+vKXwAymMIdJzGIa85jITKYyl8nMZjrzmdCMpjSnSc1qWvOa2MymNrfJzW5685vgDKc4x0nOcprznOhMpzrXyc52uvOd8IynPOdJz3ra8574zKc+98nPfvrznwANqEAHStCCGvSgCE2oQhfK0IY69KEQjahEJ0qH0Ypa9KIYzahGN8rRjnr0oyANqUhHStKSmvSkKE2pSlfK0pa69KUwjalMZ0rTmtr0pjjNqU53ytOe+vSnQA2qUIdK1KIa9ahITapSl8rUpjr1qVCNqlSnStWqWvWqWM2qVrfK1a569atgDatYx0rWspr1rGhNq1rXyta2uvWtcI2rXOeKwwQAADs=" data-src="https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/BhaiDooj1.jpg" alt="" width="1200" height="" />

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020: भाई-बहन के प्यार का त्योहार है भाई दूज, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पारंपरिक विधि और महत्व

2- थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,

तू आजा अब इंतजार नहीं करना,

मत डर अब तू इस दुनियां से,

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे.

हैप्पी भाई दूज

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

3- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.

हैप्पी भाई दूज

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

4- बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.

हैप्पी भाई दूज

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020 Rangoli Designs: भाई दूज पर रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स से बढ़ाएं इस पर्व की शुभता (Watch Videos)

5- न सोना, न चांदी,

न कोई हाथी की पालकी,

बस मुझसे मिलने आओ भाई,

प्रेम से बने पकवान खाओ भाई.

हैप्पी भाई दूज

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि भाई-बहन भले ही एक-दूसरे से कितने ही दूर क्यों न हो, लेकिन स्नेह के इस पर्व पर वो एक-दूसरे से मिलने की कोशिश जरूर करते हैं. कहा जाता है कि इसी दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे, इसलिए इस पर्व को भाई-बहन के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर उसकी मंगल कामना करती है, जबकि भाई अपनी बहन से स्नेह जताने के लिए उसे उपहार देता है.