बिहार (Bihar) की बदहाल शिक्षा-व्यवस्था की तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. दरअसल, बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले के रामलखन सिंह यादव कॉलेज (Ram Lakhan Singh Yadav College) में स्टूडेंट्स खुले में परीक्षा (Exams) देते नजर आए. यह घटना शनिवार की है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स (Students) बिना बेंच और टेबल-कुर्सी के दरी पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. स्टूडेंट्स एक साथ बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं जैसे वह कोई परीक्षा नहीं बल्कि ग्रुप स्टडी कर रहे हों.
उधर, परीक्षा इंचार्ज ने इस पूरे मामले को लेकर सफाई देते हुए कहा कि कॉलेज की क्षमता लगभग दो हजार स्टूडेंट्स की है. लेकिन इस परीक्षा सेंटर पर पांच हजार स्टूडेंट्स को भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने संबंधित अधिकारियों से कैंपस में परीक्षा हॉल बनाने का अनुरोध किया है. यह भी पढ़ें- बिहार: सामान्य ज्ञान की परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने पर BPSC ने जताया खेद, सरकार कराएगी जांच.
Bihar: Students wrote their exam in open in RLSY College, Bettiah yesterday.Examination In-Charge (Pic 4) says,"Capacity of college is about 2000, but over 5000 students have been allotted exam centre here. We've requested concerned authorities to build exam hall in campus". pic.twitter.com/6Geavsi4Xg
— ANI (@ANI) October 27, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा भवन और सीट के अभाव में स्टूडेंट्स ने बरामदे, जमीन और सीढ़ी के नीचे बैठकर परीक्षा दी. बता दें कि बेतिया का रामलखन सिंह यादव कॉलेज बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है.