Viral Video: मजे से तरबूज की दावत पार्टी उड़ाते नजर आए चमगादड़, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
तरबूज खाते चमगादड़ (Photo Credits: X)

Viral Video: कोरोनाकाल (Coronavirus) में चमगादड़ (Bat) काफी सुर्खियों में थे, क्योंकि शुरुआत में ऐसा माना गया था कि यह संक्रमण चमगादड़ों से फैला है. वैसे चमगादड़ों से जुड़ी कई बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. ऐसा माना जाता है कि पेड़ से उल्टे लटकने वाले चमगादड़ एक घंटे में 500 से भी ज्यादा खटमलों का शिकार कर सकते हैं. इतना ही नहीं ये एक घंटे में 1500 छोटे-छोटे कीडे-मकोडे भी खा सकते हैं. वैसे आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर चमगादड़ों से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने उन्हें तरबूज खाते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तीन चमगादड़ मजे से तरबूज की दावत पार्टी उड़ाते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- चमगादड़ तरबूज पार्टी कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: बच्चे पैदा करने हजारों किलोमीटर दूर जाते हैं चमगादड़

तरबूज की दावत उड़ाते चमगादड़

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चमगादड़ मजे से तरबूज की दावत उड़ा रहे हैं. उनके रिएक्शन को देखकर तो ऐसा लगता है, जैसे कि उन्हें इसका स्वाद काफी पसंद आया है, इसलिए तीनों तरबूज पर टूट पड़े हैं. तरबूज खाते इन चमगादड़ों का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.