भाई से खाना छीनने के लिए मशक्कत करता दिखा नन्हा गोरिल्ला, क्यूटनेस देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान (Watch Viral Video)
अपने भाई से खाना छीनता नन्हा गोरिल्ला (Photo Credits: Instagram)

Gorilla Viral Video: दो भाईयो के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर आपने नोंकझोंक करते हुए देखा होगा. हालांकि बचपन के दिनों में भाईयों के बीच लड़ाई-झगड़े और उनकी अटखेलियों को देखकर मजा आता है. कभी खिलौने के लिए तो कभी खाने की चीजों के लिए उन्हें आपस में लड़ते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर दो गोरिल्ला (Gorilla) भाईयों की लड़ाई का क्यूट वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नन्हा गोरिल्ला (Baby Gorilla) अपने बड़े भाई से खाने की चीज छीनने के लिए मशक्कत करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसका अंदाज देखने में इतना क्यूट लग रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर द Savinggorillas नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो के साथ लिखा है बेबी गोरिल्ला अपने बड़े भाई से खाने को छीनने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह स्नूज कर रहा है. यह भी पढ़ें: इंसान ही नहीं जानवरों पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, गोरिल्ला ने किया ‘श्रीवल्ली’ गाने पर जबरदस्त डांस (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेबी गोरिल्ला अपने बड़े भाई से खाना छीनने के लिए लड़ रहा है. नन्हा गोरिल्ला दूसरे गोरिल्ला के हाथ से कुछ छीनने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. हालांकि बड़ा गोरिल्ला भी कुछ कम नहीं है वो अपने छोटे भाई से कुछ भी शेयर करने  के मूड में नजर नहीं आ रहा है. बड़ा गोरिल्ला आखिर में खाने की चीज खुद खाने लगता है और नन्हा गोरिल्ला एक बार फिर से उसे छीनने की कोशिश करता है. वीडियो में नन्हे गोरिल्ला का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.