Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. खासकर, मां और उसके बच्चे से जुड़े वीडियोज लोगों के दिल को लुभाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक जिराफ (Giraffe) और उसके बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां जिराफ अपने छोटे से बच्चे को पीठ पर बिठाकर सवारी कराती नजर आ रही है. यह नजारा बेहद प्यारा और दुर्लभ है, क्योंकि आमतौर पर इस तरह के दृश्य काफी कम ही देखने को मिलते हैं. इसमें जिराफ और उसके बच्चे के बीच की बॉन्डिंग को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.
इस वीडियो को @Enezator नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मां स्वभावतः भी मां ही होती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है और इसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बैठे-बैठे झपकी लेने लगा नन्हा जिराफ, उसके अंदाज को देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
मां की पीठ पर सवार हुआ नन्हा जिराफ
Mother is a mother even in nature pic.twitter.com/gAWTKY3Di8
— Enezator (@Enezator) December 12, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां जिराफ की पीठ पर उसका बच्चा सवार है. जिराफ बच्चे को पीठ पर लेकर खड़ी है, जबकि बच्चा मजे से यहां वहां देख रहा है. मां और बच्चे के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, इसलिए यह तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.