अपनी केयरटेकर को प्यार से गले लगाता दिखा नन्हा हाथी, Viral Video देख बन जाएगा आपका दिन
केयरटेकर को गले लगाता हाथी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: किसी ने सच ही कहा है कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती है, यह एक एहसास होता है, जिसे महसूस किया जा सकता है. प्यार के इस खूबसूरत एहसास को सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी अच्छी तरह से महसूस करते हैं. बिना शब्दों के जानवर भी अपने प्यार का अच्छे से इजहार करना जानते हैं, तभी तो कई बार इंटरनेट पर हमें इंसानों और जानवरों के बीच प्यार के अनोखे बंधन को दर्शान वाले वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) अपनी केयरटेकर (Caretaker) को प्यार से गले लगाता हुआ नजर आ रहा है, इस नजारे को देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कभी-कभी आपको बस एक जोरदार आलिंगन की जरूरत होती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 158.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- सचमुच अद्भुत जीव, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है-बैकग्राउंड में खाना खा रही मां, भगवान का शुक्र है, ध्यान बंट गया. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- छोटे हाथी को बहुत बढ़िया गले लगाया. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी में गिरा नन्हा हाथी तो उसे बचाने में जुट गया पूरा झुंड, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल

अपनी केयरटेकर को प्यार से गले लगाता दिखा नन्हा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि केयरटेकर को चेयर पर बैठा देख नन्हा हाथी उसके पास पहुंच जाता है और उसे प्यार से गले लगाने लगता है. नन्हा हाथी केयरटेकर को न सिर्फ गले लगाता है, बल्कि उसकी गोद में अपने दोनों अगले पैरों को रखकर बैठने की कोशिश भी करता है. केयरटेकर भी उससे प्यार जताता है और फिर हाथी उतर जाता है, उसके बाद फिर से केयरटेकर उसे अपने पास बुलाता है और गले लगाता है. वहीं बैकग्राउंड में हथिनी को खाते हुए देखा जा सकता है. यह नजारा इतना प्यारा है कि लोग इस पर अपना दिल हार रहे हैं.