Baby Elephant Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वन्यजीवों (Wild Life) के अनगिनत वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियोज में महत्वपूर्ण संदेश (Important Message) छिपे होते हैं. कई बार बेजुबान जंगली जानवर बिना कुछ कहे लोगों को बहुत कुछ सीखा जाते हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) घने जंगल (Forest) में अकेले टहलने का लुत्फ उठाता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में महत्वपूर्ण संदेश छुपा हुआ है, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- खुश रहो... दुखी होने के लिए पर्याप्त समय है.
करीब 14 सेकेंड का यह वीडियो जब शेयर किया गया तो ऑनलाइन उपलब्ध होने के महज कुछ ही घंटों में 9K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1.3k लाइक्स मिल चुके हैं. इस अद्भुत वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें छिपे संदेश की काफी सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Baby Elephant: थाईलैंड में गन्ना खाते हुए पकड़े जाने पर पोल के पीछ छुपता दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक तस्वीर हुई वायरल
देखें वीडियो-
Be happy...
There is enough time to be sad pic.twitter.com/73PFkUgD8s
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 15, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि घने जंगलों के बीच स्थित सड़क पर एक नन्हा हाथी मस्ती में टहल रहा है. वह कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ अकेले ही टलहने का लुत्फ उठा रहा है. उसकी खुशी को देखकर लगता है कि उसके किसी के साथ की जरूरत नहीं है और वह खुद की कंपनी को काफी एन्जॉय कर रहा है. इससे हम इंसानों को भी महत्वपूर्ण सीख मिलती है कि भले ही हम अकेले क्यों न हों, हमें जिंदगी के हर लम्हे का खुलकर आनंद लेना चाहिए.