छोटे बच्चे के साथ खेलता दिखा नन्हा हिरण, मनमोहक Viral Video देख आप भी कहेंगे- सो क्यूट
बच्चे के साथ खेलता नन्हा हिरण (Photo Credits: X)

Viral Video: जानवरों (Animals) और बच्चों (Children) से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. खासकर, छोटे बच्चों और नन्हे जानवरों से जुड़े वीडियो लोगों का दिल जीत लेते हैं. इसी कड़ी में एक छोटे से बच्चे (Small Child) और नन्हे हिरण (Baby Deer) का मनमोहक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे सो क्यूट... वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में छोटा सा बच्चा नन्हे हिरण के साथ खेल रहा है और नन्हा हिरण भी उसे अपने जिगरी दोस्त (Best Friends) की तरह प्यार कर रहा है. दोनों की क्यूटनेस लोगों का मन मोह रही है, इसलिए इसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दो बच्चे... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 785.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैं पालतू जानवर के रूप में हिरण का बच्चा कैसे पा सकता हूं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- खुशियों के दो बंडल, आश्चर्यजनक रूप से अनमोल... यह भी पढ़ें: छोटी से बच्ची ने पहले झुककर हिरण को दिया सम्मान, फिर उसे खाना किया ऑफर, क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बॉक्स में नन्हा हिरण खड़ा है, जबकि उसके सामने एक छोटा सा बच्चा उस बॉक्स को पकड़कर खड़ा है. बच्चा जहां हिरण के साथ खेलता है तो वहीं नन्हा हिरण भी बच्चे के साथ खेलने लगता है. इस दौरान दोनों की मासूमियत और क्यूटनेस देखते ही बनती है. यह वीडियो इतना मनमोहक है कि यह किसी का भी दिन खुशनुमा बना सकता है.