Britain’s Got Talent में असम की बेटी Binita Chhetry का धमाल, अद्भुत डांस परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा भी हैरान

असम की 8 साल की बच्ची, बिनीता क्षेत्री (Binita Chhetry) ने Britain’s Got Talent के मंच पर अपनी शानदार और मंत्रमुग्ध कर देने वाली डांस परफॉर्मेंस से जजों, भारतीय नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने न केवल जजों बल्कि होस्ट और दर्शकों को भी स्टैंडिंग ओवेशन देने के लिए मजबूर कर दिया.

पिंक प्रिंसेस हाउस का सपना

ब्रिटेन गॉट टैलेंट (Britain’s Got Talent) के मंच पर बिनीता ने मासूमियत से अपना सपना साझा करते हुए कहा, “मेरा नाम बिनीता क्षेत्री है और मेरी उम्र आठ साल है. मैं असम, भारत से हूं. Britain’s Got Talent मेरा सपना है, और मैं इसे जीतना चाहती हूं. मैं एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदना चाहती हूं.”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिनीता की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई नेताओं और प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी उनके वीडियो को शेयर किया और उनकी तारीफ की.

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने बिनीता के अद्भुत डांस का वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “सिर्फ 8 साल की उम्र में, वर्ल्ड-क्लास प्रदर्शन. उनकी इस कला में इतना नियंत्रण केवल गहन अभ्यास और स्टील जैसी इच्छाशक्ति से ही आ सकता है. और उनके सपने को पाने की लगन अद्भुत है, भले ही वह सिर्फ एक ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ हो. वह मेरी #MondayMotivation हैं.”

असम सीएम और नागालैंड के मंत्री ने दी शुभकामनाएं

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी बिनीता की परफॉर्मेंस का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मेरी शुभकामनाएं इस नन्ही बच्ची के साथ हैं. आशा है कि वह अपना ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ खरीद सके.”

नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने भी बिनीता की सराहना करते हुए X पर लिखा, “सिर्फ 8 साल की उम्र में बिनीता क्षेत्री ने Britain’s Got Talent के मंच पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने सपने को साकार किया. आपकी यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है, यह साबित करते हुए कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती. चमकते रहो, नन्ही सितारा!”

बिनीता क्षेत्री की यह सफलता न केवल असम बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. उनकी लगन और मेहनत आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है.