असम की 8 साल की बच्ची, बिनीता क्षेत्री (Binita Chhetry) ने Britain’s Got Talent के मंच पर अपनी शानदार और मंत्रमुग्ध कर देने वाली डांस परफॉर्मेंस से जजों, भारतीय नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने न केवल जजों बल्कि होस्ट और दर्शकों को भी स्टैंडिंग ओवेशन देने के लिए मजबूर कर दिया.
पिंक प्रिंसेस हाउस का सपना
ब्रिटेन गॉट टैलेंट (Britain’s Got Talent) के मंच पर बिनीता ने मासूमियत से अपना सपना साझा करते हुए कहा, “मेरा नाम बिनीता क्षेत्री है और मेरी उम्र आठ साल है. मैं असम, भारत से हूं. Britain’s Got Talent मेरा सपना है, और मैं इसे जीतना चाहती हूं. मैं एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदना चाहती हूं.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बिनीता की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई नेताओं और प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी उनके वीडियो को शेयर किया और उनकी तारीफ की.
आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने बिनीता के अद्भुत डांस का वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “सिर्फ 8 साल की उम्र में, वर्ल्ड-क्लास प्रदर्शन. उनकी इस कला में इतना नियंत्रण केवल गहन अभ्यास और स्टील जैसी इच्छाशक्ति से ही आ सकता है. और उनके सपने को पाने की लगन अद्भुत है, भले ही वह सिर्फ एक ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ हो. वह मेरी #MondayMotivation हैं.”
Just 8 years old.
World class.
Steel-willed;
Because that kind of mastery over her body comes only with intense Practice.
And with an unwavering focus on her Ambition, even if it’s just a ‘Pink Princess House’
She’s my #MondayMotivation pic.twitter.com/8gCHwYx6m9
— anand mahindra (@anandmahindra) March 3, 2025
असम सीएम और नागालैंड के मंत्री ने दी शुभकामनाएं
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी बिनीता की परफॉर्मेंस का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मेरी शुभकामनाएं इस नन्ही बच्ची के साथ हैं. आशा है कि वह अपना ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ खरीद सके.”
From Assam to UK: Assam's talent shines at Britain's Got Talent
Little Binita Chhetry makes the judges of @BGT go all 'Awww' as she presents a powerful performance and moves to the next round.
My best wishes to the little one and hope she is able to buy a pink princess house… pic.twitter.com/G6xk5MEy3M
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 2, 2025
नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने भी बिनीता की सराहना करते हुए X पर लिखा, “सिर्फ 8 साल की उम्र में बिनीता क्षेत्री ने Britain’s Got Talent के मंच पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने सपने को साकार किया. आपकी यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है, यह साबित करते हुए कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती. चमकते रहो, नन्ही सितारा!”
पूर्वोत्तर भारत और संपूर्ण राष्ट्र के लिए एक गौरवपूर्ण और हृदयस्पर्शी क्षण!
At just 8, Binita Chetry is living her dream on Britain’s Got Talent, showcasing her incredible talent to the world. Your journey inspires millions, proving that dreams have no limits.
Keep shining,… pic.twitter.com/hnjIephX9m
— Temjen Imna Along (@AlongImna) March 2, 2025
बिनीता क्षेत्री की यह सफलता न केवल असम बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. उनकी लगन और मेहनत आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है.













QuickLY