Viral Video: सड़क पर यातायात प्रबंधन में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) या चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक को नियंत्रित करते हैं, लेकिन क्या कोई अपने इस काम को भी मजेदार अंदाज में कर सकता है, वो भी डांस करते हुए. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो माइकल जैक्सन Michael Jackson) के मूनवॉक डांस (Moonwalk Dance) मूव्स का उपयोग करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे खुद नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Nagaland minister Temjen Imna Along) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
आपको बता दें कि ट्रैफिक कांस्टेबल रणजीत सिंह के जिस वीडियो को तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने पोस्ट किया है, उसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस महीने की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो के साथ कैप्शन में तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने लिखा है- अपने मूव्स दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म का इंतजार मत करो, प्लेटफॉर्म को खुद सही बना लो. यह भी पढ़ें: Policeman Dance Video: स्वतंत्राता दिवस पर 'भारत मां का बेटा हूं' गीत पर कानपुर के बिधनू थाने में तैनात पुलिस वाले ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ट्रैफिक कांस्टेबल रणजीत सिंह, इंदौर की एक व्यस्त सड़क पर माइकल जैक्सन के मूनवॉक डांस मूव्स का उपयोग करते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक प्रबंधन की अपनी अनूठी शैली के लिए रणजीत सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. उनके फॉलोअर्स उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियोज को काफी पसंद करते हैं.