नई दिल्ली: टिकटॉक पर पॉपुलर फैज़ल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) पर एसिड अटैक को बढ़ावा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है. हर कोई इस टिकटॉकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वीडियो में फैज़ल एक गाने पर एक लिस्पिंग कर रहा हैं. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहा हैं कि 'उसने तुझे छोड़ दिया, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ था. इसके बाद फैज़ल एसिड लड़की के ऊपर फेंकता हैं. एसिड फेंकते ही लड़की के चेहरे की रंगत बदल जाती है, ऐसा लगता है कि जैसे उसका चेहरा जल गया हो. उसके इस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रखा शर्मा ने कड़े शब्दों में विरोध जताते हुए टिक टॉक (TikTok) के प्रबंधन से वीडियो हटाने को कहा था. जिसके बाद उसके उस वीडियो हटाया दिया गया. वहीं इस पूरे मामले में रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र डीसीपी सुबोध कुमार जैसवाल को एक पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है.
रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र पुलिस को लिखे पत्र लिखा कहा कि महिलाओं के खिलाफ वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कानून-2000 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस वीडियो को लेकर उन्होंने टिक टॉक को फोन किया था. जिसके बाद वीडियो को हटा दिया गया है. उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो न सिर्फ महिला विरोधी हिंसा के लिए उकसा रहा है, बल्कि पुरुष-प्रधान सोच को भी दिखाता है. इसलिए इस वीडियो को हटाने के साथ ही उसके इस व्यक्ति की आईडी ब्लॉक की जाए. क्योंकि इस वीडियो में महिलाओं पर तेजाब के हमले को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. यह भी पढ़े: आमिर सिद्दीकी के भाई फैजल सिद्दीकी ने टिक-टॉक पर एसिड अटैक को किया प्रमोट, लोगों ने की कार्यवाही की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा का पत्र:
Written to @DGPMaharashtra DGP to take action against #FaizalSiddiqui. Also wrote to @TikTok_IN to block this person from the platform, though they have deleted the video from it after a call from @NCWIndia https://t.co/drBqy9ykji pic.twitter.com/X1CpM8soBt
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 18, 2020
टिकटॉक पर फैज़ल के 13.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ऐसे में वीडियो का लोगों द्वारा विरोध होने पर फैजल ने लोगों से माफ़ी मांगने के बाद सफाई में एक ट्वीट किया है. उसने लिखा है 'जैसा कि आप देख रहे हैं, कि मुझ पर एसिड अटैक प्रमोट करने का इल्जाम लग रहा है. एक वीडियो का हॉफ पार्ट कट करके, ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं एसिड अटैक प्रमोट करता हूं. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं, मैं वीडियो क्लिप के पहले पार्ट को जोड़ रहा हूं, जहां आप क्लियरली देख सकते हैं कि वह पीने का पानी है. प्लीज समझने की कोशिश करें. यह पानी है! एसिड कौन पीता है?'
फैजल सिद्दीकी की सफाई:
वहीं जो लोग नहीं जानते होगे की फ़ैज़ल सिद्दीकी कौन है. तो आपको बता दें कि टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी का भाई है जो इस विवाद से पहले वीडियो के जवाब में यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने टिकटॉकर्स पर एक वीडियो बनाया था. कैरी का ये वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में उसने टिक-टॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को बुरी तरह रोस्ट किया था. जिसे अब यूट्यूब ने कैरी का ये वीडियो यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है. लेकिन आमिर सिद्दीकी के वीडियों को हटाने तक करोड़ों लोग उस वीडियो को देख चुके थे.