जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (Arnold Schwarzenegger) को एक युवक द्वारा पीछे से लात मारने का मामला सामने आया है. बताना चाहते है कि यह घटना उस वक्त की है जब अर्नोल्ड (Arnold Schwarzenegger) अफ्रीका में अपने एक स्पोर्ट्स इवेंट के प्रचार में जुटे हुए थे. जानकारी के अनुसार कैलिफोर्निया में अपने इवेंट का प्रचार करने के लिए पहुंचे अर्नोल्ड क्लासिक पर एक शख्स ने हमला कर दिया. दरअसल, श्वार्जनेगर (Arnold Schwarzenegger) कैलिफोर्निया में जिस दौरान अपने फैन्स से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान पीछे से एक शख्स आया और उन्हें लात मार दी.
अर्नोल्ड (Arnold Schwarzenegger) पर हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है. यह भी पढ़े-हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर से तुलना पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त अर्नोल्ड (Arnold Schwarzenegger) अपने फैंस के साथ बात कर रहे थे, तभी अचानक एक युवक पीछे से कूदकर उन्हें लात मार देता है.नीचे क्लिक कर देखें वीडियो-
हालांकि इस शख्स द्वारा किए गए हमले का अर्नोल्ड (Arnold Schwarzenegger) पर इस हमले का कोई असर नहीं हुआ.यही कारण है कि हमले के तुरंत बाद वो दोबारा वो इस शख्स से बातचीत करने लगे. ज्ञात हो कि अर्नाल्ड श्वार्जनेगर द टर्मिनेटर, कमांडो और टोटल रिकॉल जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं.