Viral Video: वैसे तो आमतौर पर एयरपोर्ट (Airport) पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अनाउंसमेंट (Announcement) की जाती है, लेकिन वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब अंग्रेजी और हिंदी के अलावा संस्कृत भाषा में कोरोना (Coronavirus) से जुड़ी सावधानियों को लेकर अनाउंसमेंट की गई. बनारस के एयरपोर्ट पर संस्कृत में अनाउसमेंट के बाद अब संस्कृत भाषा सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बन गई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) ने कोविड-19 (Covid-19) से जुड़ी सावधानियों को लेकर चेतावनी देने वाली अनाउंसमेंट के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त संस्कृत को भी एक भाषा के तौर पर जोड़ा है, जिसके बाद से हिंदी और अंग्रेजी के बाद अब संस्कृत में भी घोषणाएं लोगों को सुनाई देती हैं.
इस एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खुद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हिंदी में कैप्शन लिखा है- अब #भाविप्रा वाराणसी विमानतल पर अंग्रेजी और हिंदी के बाद संस्कृत में भी कोविड से जुड़ी सावधानियों की घोषणा की जा रही है. हमारे सम्मानित यात्रियों को विमानतल पर आते ही महसूस हो जाएगा कि वे काशी-संस्कृत के पीठ स्थान में प्रवेश कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: UP Shocker: बारात में दूल्हे के हाथों गलती से चल गई गोली, हादसे में सेना के जवान बाबू लाल यादव की मौत (Watch Video)
देखें वीडियो-
अब #भाविप्रा वाराणसी विमानतल पर अंग्रेजी और हिंदी के बाद संस्कृत में भी कोविड मानदंडों की घोषणा की जा रही है|
हमारे सम्मानित यात्रियों को विमानतल पर
आते ही महसूस हो जाएगा कि वे काशी - संस्कृत भाषा के पीठ स्थान में प्रवेश कर चुके हैं|@AAI_Official @aaiRedNR pic.twitter.com/E0RcD3LfSS
— VARANASI AIRPORT (@AAIVNSAIRPORT) June 17, 2022
दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी की इस पहल ने सोशल मीडिया यूजर्स को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने जहां संस्कृत भाषा में अनाउंसमेंट की शुरुआत की आलोचना की है तो कई लोगों ने इसका स्वागत भी किया है. एक यूजर ने लिखा ये बहुत अच्छा है, जबकि कई लोगों ने दूसरी भाषाओं को भी शामिल करने मांग कर डाली.