Viral Video: पानी में रहकर मगरमच्छ (Crocodile) से बैर लेना किसी के लिए भी महंगा पड़ सकता है. दरअसल, पानी में मगरमच्छ का राज चलता है ऐसे में कोई अन्य जानवर (Animal) अगर उसके क्षेत्र में जाकर उससे बैर लेने की कोशिश करता है तो उसे उसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कोई वाकया देखा जहां कोई जानवर पानी में घुसकर मगरमच्छ को न सिर्फ चैलेंज करे, बल्कि उसे सबक भी सिखा दे. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) न सिर्फ पानी में मगरमच्छ के साथ भिड़ जाता है, बल्कि उसे करारी शिकस्त भी देता है.
इस रोमांचक वीडियो को अरुणाचल प्रदेश के आईपीएस अधिकारी HGS Dhaliwal ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'जो शक्तिशाली है वही जिंदा रह सकता है. यह जंगल का नियम है.' इस वीडियो को देख लोग बेहद हैरान नजर आ रहे हैं और उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या सच में एक हाथी पानी में घुसकर मगरमच्छ को सबक सिखा सकता है. यह भी पढ़ें: बिजली का तार बना रास्ते में रोड़ा तो उसे हटाने के लिए हाथियों के लीडर ने लगाई गजब की तरकीब, वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Survival of the Fittest!! #wildlife pic.twitter.com/hFWV0va033
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) August 7, 2021
वायरल वीडियो में दो हाथी पानी में नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक हाथी के साथ मगरमच्छ पंगा लेने की कोशिश करता है, जिससे हाथी को गुस्सा आ जाता है. इसके बाद गुस्साए गजराज मगरमच्छ को सबक सिखाने की ठान लेते हैं और पानी में ही उसे चित्त कर देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी मगरमच्छ को सबक सिखाता है और उसकी सारी हेकड़ी निकालते हुए उसे करारी शिकस्त देता है.