Dog Viral Video: कुत्ते, बिल्लियों जैसे पालतू जानवरों (Pet Animals) के मनमोहक वीडियोज की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार है. इन पालतू जानवरों के मजेदार वीडियो अक्सर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करते हैं. पालतू जानवरों में कुत्तों (Dogs) को इंसानों के लिए सबसे वफादार माना जाता है, जो अपने मालिक के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार रहते हैं. इसके साथ ही वो इंसानों के घर में बिल्कुल उनके परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं, उनके साथ खेलते-कूदते और मस्ती भी करते हैं. इन सबके बीच एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) का हैरान करने वाली वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक कुत्ते को इस कदर गुस्सा आ जाता है कि वो डंडा लेकर सीधे लड़की के पास पहुंचता है और उसकी पिटाई करने लगता है.
डंडे से लड़की की पिटाई करने वाले कुत्ते के इस वीडियो को doglovetreats नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- डाई डाई डाई... यह वीडियो लोगों को खूब लुभा रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही हैरान भी नजर आ रहे हैं कि कुत्ता कैसे डंडा लेकर लड़की की जमकर पिटाई कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बहादुर कुत्ते ने नदी में कुद कर बचाई हिरण की जान, वीडियों देखकर दंग रह गए लोग
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी कमरे में एक लड़की दिखाई दे रही है और वह सोफे पर आराम से बैठकर कुत्ते का वीडियो बना रही है. इस दौरान लगता है कि कुत्ते को गुस्सा आ जाता है और वो डंडा लेकर सीधे लड़की के पास पहुंचता है. लड़की के पास पहुंचते ही कुत्ता अपने मुंह से डंडे को पकड़कर उसकी पिटाई करने लगता है. वहीं लड़की भी हंसते हुए कुत्ते से मार खाते हुए नजर आ रही है.