Viral Video: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का बादशाह माना जाता है, क्योंकि पानी के भीतर उसका राज चलता है. मगरमच्छ के खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पानी के करीब आने वाले किसी भी जीव का वो काम तमाम कर देता है. भले ही वो जानवर कितना ही बड़ा या शातिर शिकारी क्यों न हो? सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मगरमच्छ का वीडियो (Crocodile Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप उसके गुस्से का अंदाजा लगा सकते हैं. दरअसल, वीडियो में क्लोज-अप शॉट लेते एक ड्रोन (Drone) पर मगरमच्छ का पूरा गुस्सा उतर जाता है और वो पानी से ऊंची छलांग लगाकर ड्रोन को दबोचकर उसका खात्मा कर देता है.
यूट्यूब पर शेयर किए गए इस हैरान करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में ड्रोन ऑपरेटर ने कबूल किया है कि वो जानवर का क्लोज-अप शॉट लेने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें लगा कि ड्रोन सेंसर इसे मगरमच्छ से सुरक्षित दूरी बनाने मदद करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मरगरमच्छ ने उसे दबोच लिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: बत्तख का शिकार करने की फिराक में था चीता, तभी मगरमच्छ ने जबरदस्त अटैक करके किया शिकारी का काम तमाम
देखें वीडियो-
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को फ्लोरिडा में फिल्माया गया है, जिसमें छोटे ड्रोन के चारों तरफ मगरमच्छ अपने जबड़े फैलाए घूमते हुए दिख रहा है. ड्रोन को अपने पास देखकर मगरमच्छ को गुस्सा आ जाता है और वो एक ऊंची छलांग लेकर ड्रोन को अपने मुंह में दबोच लेता है. मगरमच्छ ड्रोन को निगल लेता है और उसके मुंह से धुंआ निकलता हुआ नजर आता है. वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं.