Viral Video: सोते समय परेशान करने पर गुस्साई बिल्ली ने कर दी तोते की कुटाई, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
बिल्ली ने कर दी तोते की कुटाई (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. वायरल होने वाले वीडियो में कई जानवरों को इंसानों की तरह अपने साथियों से मजाक-मस्ती करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी कहेंगे कि जानवर भी इंसानों की तरह काफी शरारती होते हैं. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में सो रही बिल्ली (Cat) को परेशान करने के लिए उसके पास एक तोता (Parrot) पहुंच जाता है. तोता उसे बार-बार परेशान करता है, जिससे बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और वो तोते को पकड़कर कूट देती है.

इस वीडियो को @Catshealdeprsn नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बस उसे सोने देना चाहिए था. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जब उसे एहसास हुआ कि यह उसका छोटा दोस्त है तो वह वास्तव में उसे मारने की कोशिश नहीं कर रही थी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- कभी-कभी मुझे पक्षी जैसा महसूस होता है, कभी-कभी मुझे बिल्ली जैसा महसूस होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: क्रिसमस ट्री को बड़े ही प्यार से सजाता दिखा तोता, पक्षी को क्यूटनेस देख बन जाएगा आपका दिन

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली सोने की कोशिश कर रही है, जबकि तोता उसके पास पहुंचकर सोफे पर कूद-कूदकर उसे परेशान करने की कोशिश करता है. सोते समय तोते के परेशान करने से बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और वो तोते को पकड़कर उसे जोरदार तरीके से कूट देती है. इस मजेदार वीडियो को देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.