Andhra Pradesh Shocker! आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित तिरूपति (Tirupati) के वेंकटेश्वर चिड़ियाघर (Venkateswara Zoo) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गुरुवार को सेल्फी (Selfie) लेने के लिए एक 38 वर्षीय शख्स शेर के बाड़े (Lion's Enclosure) में कूद गया, जिसके चलते वो आठ वर्षीय एशियाई शेर का शिकार बन गया. सेल्फी लेने के लिए बाड़े में कूदने वाले शख्स को शेर ने मार डाला. बताया जा रहा है कि शख्स राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला था और उसकी पहचान प्रह्लाद गुज्जर के तौर पर हुई है. खबरों की मानें तो शाम को करीब 4 बजे वो चिड़ियाघर पहुंचा और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया. सेल्फी लेने के लिए जैसे ही वो शेर के बाड़े में कूदा, जंगल के राजा ने पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
तिरूपति चिड़ियाघर के क्यूरेटर (Tirupati Zoo curator) सी सेल्वम (C Selvam) ने पीटीआई-भाषा को बताया- हालांकि हमारे पशुपालक ने देख लिया और गुज्जर को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी, लेकिन वह छह फुट ऊंची बाड़ को करके शेरों के बाड़े में कूद गया. सेल्वम ने कहा कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाने में असफल रहे. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने बब्बर शेर के पिंजरे में डाल दिया हाथ, फिर जो हुआ… देखकर दंग रह जाएंगे आप
अधिकारी ने बताया कि शख्स का शरीर बरकरार पाया गया और केवल उसके गर्दन के उस हिस्से पर चोटें थी, जहां शेर ने उसे काटा था. हमले के बाद शेर को नाइटहाउस में बंद कर दिया गया. बहरहाल, इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चिड़ियाघर के अधिकारियों को बाड़े की तलाशी के दौरान गुज्जर का पर्स मिला, जिसके बाद उन्होंने मृत व्यक्ति के परिवार से संपर्क किया. हालांकि साइट से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है.