Elephant Video: विशालकाय हाथियों (Elephants) को धरती का एक समझदार जानवर (Animal) माना जाता है. जहां इंसानों की तरह उन्हें परिवार में रहना अच्छा लगता है तो इंसानों की तरह खेल का लुत्फ उठाते हुए भी वो दिख जाते हैं. पारिवारिक प्राणी होने के साथ-साथ हाथियों को मस्ती और गुस्सा करते हुए भी देखा जाता है. इसके अलावा उन्हें खेल का आनंद भी लेते हुए देखा जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगल में एक हाथी पत्थर को फुटबॉल (Elephant Playing With Stone like Football) समझकर उसे जोरदार किक लगाता है और फुटबॉल का लुत्फ उठाते दिख रहा है. हाथी के इस मनमोहक वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि यह यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) पुराना है, लेकिन इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यूट्यूब वीडियो में एक नन्हा हाथी अपने माता-पिता की मौजूदगी में जंगल में काफी शरारत करता दिखा. नन्हे हाथी को शरारत करते देख आप भी यही कहेंगे कि ये जानवर भी इंसानों के बच्चों की तरह ही शरारती होते हैं. यह हाथी जंगल में अपने माता-पिता के साथ घूम रहा है. इस दौरान हाथी और हथिनी झाड़ियों और पेड़ों से पत्ते तोड़कर खा रहे हैं, जबकि छोटा हाथी अपनी ही धुन में शरारत कर रहा है. यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर हाथी ने दिखाया टशन, हॉर्न की आवाज सुनकर भी नहीं हटा पीछे (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का छोटा बच्चा एक पत्थर को अपने पैरों से जोरदार किक मारता है. वह पत्थर को फुटबॉल की तरह कभी इधर तो कभी उधर किक मारकर खेल रहा है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी की तरह पहले पीछे हटता है और फिर तेज रफ्तार में आगे आकर पत्थर को जोरदार किक लगाता है. किक मारने के बाद पत्थर थोड़ी दूर जाकर रूक जाता है, जिसके बाद हाथी फिर पत्थर के पास पहुंच जाता है और दोबारा उसे फुटबॉल की तरह लात मारकर दूर फेंक देता है.