रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर हाथी ने दिखाया टशन, हॉर्न की आवाज सुनकर भी नहीं हटा पीछे (Watch Viral Video)
रेलवे ट्रैक पर आकर हाथी ने रोकी ट्रेन (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों (Elephants) के आए दिन दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. विशालकाय हाथियों को परिवार के साथ झुंड (Herd Of Elephants) में रहना, मस्ती करना बेहद अच्छा लगता है. वैसे तो इनकी गिनती जगंल के सबसे समझदार प्राणियों में होती है, लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो वो बेकाबु हो जाते हैं. हाथियों का टशन भी काफी गजब को होता है, जिसे देख अच्छे-अच्छों की हालत खराब भी हो जाती है. इस बीच इंटरनेट पर एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) न सिर्फ रेलवे ट्रैक पर आकर ट्रेन को रोकता है, बल्कि ट्रेन के सामने खड़े होकर वो गजब का टशन भी दिखाता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- कोई चीज मुझसे बड़ी कैसे हो सकती है. हाथी ट्रेन को देखता हुआ. शेयर किए जाने के कुछ ही घंटे में इस वीडियो को 1.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 94 रीट्वीट्स और 805 लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है और यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यह भी पढ़ें: परिवार को सड़क पार कराने के लिए हाथी ने रोड़ को ऐसे कराया खाली, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे ट्रैक किसी जंगल से होकर गुजर रहा है. इस ट्रैक पर एक हाथी आता है और हाथी को देख एक ट्रेन आकर खड़ी हो जाती है. हाथी ट्रेन के इंजन के सामने खड़ा होकर टशन दिखाने लगता है और इंजन को धक्का देने लगता है. हाथी को देखकर इंजन के भीतर बैठे ड्राइवर और सहायक ड्राइवर भी घबरा जाते हैं. वो हॉर्न भी बजाते हैं, ताकि हाथी ट्रैक से हट जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता है. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार हाथी कान हिलाते हुए ट्रैक से नीचे उतरता है.