Alligator Viral Video: शख्स द्वारा फेंके गए खाने को पकड़ने में विफल होने पर शर्मिंदा हुआ मगरमच्छ, फिर किया कुछ ऐसा... (देखें वीडियो)
खाना न पकड़ पाने पर शर्मिंदा हुआ मगरमच्छ (Photo Credits: Instagram/gatorboys_chris)

Alligator Viral Video: वैसे तो आपने मगरमच्छ (Alligator) के कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल (Alligator Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, यह वीडियो इसलिए भी अलग है, क्योंकि इसमें नजर आ रहा है मगरमच्छ खाना पकड़ने पर नाकाम (Alligator Fails to Catch Food) साबित होने पर इस कदर शर्मिंदा हो जाता है कि वो शर्म के मारे पानी में वापस लौट जाता है. हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.फ्लोरिडा के एवरग्लाइड्स हॉलिडे पार्क से इस वीडियो को लिया गया है और वीडियो में नजर आ रहे मगरमच्छ का नाम सेवन है.

वीडियो gatorboys_chris नाम के अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन लिखा है- सेवन कितना क्यूट है. मुंह से चिकन पकड़ने में नाकाम होने पर वो शर्मिंदा होकर चला गया. शख्स ने लिखा कि मैं सेवन को खिलाते हुए वीडियो बना रहा था, लेकिन यह उससे भी शानदार साबित हुआ. यह भी पढ़ें: Anaconda Swallowing Huge Alligator: जब विशाल मगरमच्छ को एनाकोंडा करने लगा निगलने की कोशिश, इस वायरल वीडियो को देख उड़ जाएंगे आपके होश

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Christopher Gillette (@gatorboys_chris) on

वीडियो में पानी के बाहर एक मगरमच्छ नजर आ रहा है और एक शख्स उसके मुहं के पास चिकन का टुकड़ा लेकर जाता है. वो चिकन खाने की कोशिश करता है, लेकिन चिकन का टुकड़ा उसके मुंह में नहीं आता है. इस कोशिश में वो लड़खड़ा जाता है और चिकन जमीन पर गिर जाता है. शख्स द्वारा खाना फेंके जाने पर उसे पकड़ने में नाकाम होने की वजह से सेवन नाम का यह मगरमच्छ शर्मिंदा और उदास हो जाता है, फिर वो वहां से सीधे पानी में चला जाता है. आखिर में काफी मनाने के बाद वो पानी के किनारे अपना खाना लेने के लिए आता है.