Pak vs Afg मैच के बाद शारजाह स्टेडियम में बवाल, आपस मे भिड़े दोनों देशों के फैन्स, कुर्सियों से हुई लड़ाई, Video
आपस में भिड़े पाक और अफगानिस्तान के प्रशंसक (Photo Credits: Twitter)

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) मैच के बाद शारजाह स्टेडियम में बवाल मच गया. दरअसल, सुपर 4 एनकाउंटर में पाकिस्तान से अपनी टीम की हार के बाद अफगानिस्तान के प्रशंसक (Afghanistan fans) खासा नाराज हो गए. स्टेडिम में मौजूद गुस्साए फैन्स वहां जमकर बवाल करने लगे और देखते ही देखते दोनों देशों के फैन्स आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई लोग कुर्सियों को तोड़ते और फेंकते हुए नजर आए. अपनी टीम की हार से नाराज फैन्स स्टेडिम में कुर्सियां फेंककर लड़ने लगे. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुर्सियां फेंकते फैन्स

पाक फैन्स पर हमला