लड़के से ट्रेनिंग लेकर इंसानों की तरह दो पैरों पर चलने लगा बकरा, Viral Video देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
इंसानों की तरह चलता बकरा (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों से जुड़े तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें से कुछ वीडियोज विचलित कर देते हैं तो कुछ वीडियोज को देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा और रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़का बकरे (Goat) को ऐसी जबरदस्त ट्रेनिंग देता है कि वो इंसानों की तरह दो पैरों पर चलने लगता है. दो पैरों पर चलते बकरे का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- बच्चे की ट्रेनिंग से बकरा भी इंसान की तरह से चल रहा है. बेजुबान जानवरों को भी बस ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है. बहुत खूब.

यह वीडियो न सिर्फ तेजी से वायरल हो रहा है, बल्कि यह लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- सब कुछ ट्रेनर पर है, जबकि दूसरे ने लिखा है- यही होता है जानवरों से प्यार. तीसरे ने लिखा है- सच में जानवर ज्यादा समझदार है. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: अपने अगले अंग खोने के बाद बंदर ने सीख लिया इंसानों की तरह चलना, वीडियो हुआ वायरल

इंसानों की तरह दो पैरों पर चलने लगा बकरा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बकरा इंसानों की तरह दो पैरों पर चल रहा है. दरअसल, एक लड़का खेतों में चलते हुए जा रहा है और उसके साथ में उसका बकरा भी चल रहा है, लेकिन बकरा भी लड़के की तरह दो पैरों पर चल रहा है. बकरे को देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि वो लड़के की ट्रेनिंग में चल रहा है, क्योंकि जब लड़का उसे नॉर्मल होने के लिए कहता है तो बकरा तुरंत फिर से चार पैरों पर हो जाता है.