Monkey Viral Video: बंदरों (Monkey) को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है, क्योंकि उनकी तमाम हरकतें इंसानों से मिलती-जुलती हैं. वो इंसानों की तरह हर काम करना बखुबी जानते हैं. बंदर न सिर्फ शरारती होते हैं, बल्कि वो इंसानों की नकल भी अच्छे से उतारने में माहिर होते हैं. बंदरों की हरकतों और उनकी शरारतों से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर इंसानों (Human) की तरह चलता और दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, अपने अगले अंग खो देने के बाद इस बंदर ने इंसानों की तरह चलना सीख लिया है और उसे इस तरह से चलते देख आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अपने अगले अंग खोने के बाद बंदर ने इंसानों की तरह चलना सीख लिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: खाने के पैकेट को लेकर बंदर और शख्स के बीच होने लगी छीना-झपटी, Viral Video में देखें किसने मारी बाजी
इंसानों की तरह चलता बंदर
Monkey adapted to walk like humans after losing his front limbs pic.twitter.com/NlATpCb5qu
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 30, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक बंदर नजर आ रहा है, जिसके आगे का एक अंग नहीं है. ऐसे में ये बंदर इंसानों की तरह अपने पिछले अंगों की मदद से चल रहा है. यह इंसानों की तरह तेजी से न सिर्फ चल रहा है, बल्कि दौड़ भी लगा रहा है. बंदर को चलते और दौड़ते हुए देख ऐसा ही लग रहा है, जैसे कि कोई इंसान दौड़ लगा रहा है.