Assam: असम के मोरीगांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पोबितोरा वन्यजीव अभ्यारण्य के पास रविवार को एक बाइक सवार शख्स को गैंडे ने कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के निवासी 37 वर्षीय सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैंडे के हमला करते ही सद्दाम बाइक छोड़कर खुले मैदान की ओर भागने लगा, लेकिन गैंडे ने उसे दौड़ा लिया. स्थानीय लोग चिल्लाकर गैंडे को डराने की कोशिश करते रहे, लेकिन गैंडे ने किसी की नहीं सुनी और वह सद्दाम की ओर तेजी से बढ़ता रहा.
इसके कुछ ही देर बाद गैंडे ने सद्दाम को कुचलकर मार डाला. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास गैंडे ने बाइक सवार को कुचलकर मार डाला
Saddam Ali who illegally occupied forest land is killed by a Rhino. Just a week ago he was given notice to vacate the land & move to refugee camp
Even Assam's Rhinos are tired of illegal Kanglu immigrants pic.twitter.com/hohRUpemsq
— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) September 29, 2024
वन अधिकारी ने बताया कि सद्दाम की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई. फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वन विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है.
बता दें, असम की राजधानी गुवाहाटी के पास स्थित पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य भारत में एक सींग वाले गैंडों की सबसे अधिक संख्या के लिए प्रसिद्ध है. हाल ही में विश्व राइनो दिवस पर जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 40 वर्षों में एक सींग वाले गैंडों की आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 1980 के दशक में जहां इनकी संख्या करीब 1,500 थी, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है. असम में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी करीब 80 प्रतिशत एक सींग वाले गैंडे रहते हैं.