Viral Video: चलती स्कूटी पर छोटी सी बच्ची पीछे बैठकर दे रही है पोज, वीडियो देखकर लोगों ने क्यूटनेस पर लुटाया प्यार
Credit -(Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे वायरल होते है, जो काफी पसंद किये जाते है लोग जमकर ऐसे वीडियो पर प्यार लुटाते है और कमेंट करते है. ऐसा ही एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये बच्ची अपने पिता के साथ स्कूटर पर पीछे बैठी हुई और पीछे बैठे कार सवार को बहुत ही प्यारे से पोज देती है.

इसकी क्यूटनेस पर काफी लोग कमेंट कर रहे है. ये छोटी से बच्ची प्यारे से एक्सप्रेशन के साथ पोज दे रही है.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर lokesh_naidu_46 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. ये भी पढ़े :Little Girl Dance Video: छोटी बच्ची ने किया ऐसा डांस की देखते रहे गए सब, बच्ची के एक्सप्रेशन देखकर इसके क्यूटनेस के आप भी हो जाएंगे दीवाने

बच्ची ने स्कूटर पर दिए क्यूट पोज 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lokesh Naidu😎 (@lokesh_naidu_46)

इस वीडियो पर लोग भरभरकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' काश की सभी बेटियां ऐसी ही मुस्कुराती रहे, दुसरे ने लिखा ,' सभी बेटियों को ऐसे ही बड़ो से प्यार मिले, तीसरे ने लिखा ,' बहुत ही क्यूट है.