Viral Video: इस धरती पर हाथियों (Elephants) को पारिवारिक प्राणियों में से एक माना जाता है, जो न सिर्फ परिवार की अहमियत समझते हैं, बल्कि हमेशा परिवार के साथ रहना भी पसंद करते हैं. ऐसे में अगर हाथियों के परिवार (Elephant Family) के किसी भी एक सदस्य पर कोई मुसीबत आती है तो पूरा झुंड मदद के लिए पहुंच जाता है. सोशल मीडिया पर हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) के कई मजेदार वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर हाथियों के झुंड का एक मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो में भारी भरकम शरीर के साथ हाथियों का झुंड एक-एक कर ढलान से ऊंचाई की तरफ चढ़ाई करता दिख रहा है, जो इंसानों के लिए भी प्रेरणादायी है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हाथी चढ़ाई में अच्छे होते हैं. बहुत से लोग अपने शरीर के अत्यधिक वजन के कारण अन्यथा सोचते हैं. जिस तरह से वे मदद करने के लिए सामने वाले की पीठ को सहारा देते हैं, उसे देखें. इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. यह भी पढ़ें: जंगल में सड़क से गुजर रहा था हाथी, बीच रास्ते में बैठा दिखा टाइगर, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Elephants are good at climbing uphill - many think otherwise owing to their excessive body weight.
Look at the way they support the back of the one in the front to help. Lots to learn from these pachyderms. #SharedVideo pic.twitter.com/Mm300Mex7U
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) May 31, 2021
इस वीडियो को अब तक 208K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 1,380 रीट्वीट मिले हैं, जबकि 8,999 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड किसी जंगल से गुजर रहा है. इस दौरान वो ढलान से ऊंचाई की तरफ चढ़ाई करते दिख रहे हैं. भारी भरकम शरीर के साथ एक के बाद एक हाथी चढ़ाई कर रहे हैं, जबकि पीछे चल रहे अन्य हाथी चढ़ाई करने वाले हाथी की मदद करते दिख रहे हैं. इस प्रेरणादायी वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.