Bengaluru Shocker: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से एक भयावह वीडियो सामने आया है. यहां एक बीएमटीसी चालक ने कथित तौर पर गाड़ी चलाते समय अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस ने दो बाइक सवारों को कुचलते हुए कुछ कारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बस हाईवे पर सही तरीके से चल रही है. कुछ देर बाद बस चालक अपना कंट्रोल खो बैठता है, जिसके बाद बीएमटीसी की बस पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारती है, फिर आगे बढ़ते हुए कई अन्य वाहनों को चपेट में ले लेती है. बस तब रुकती है, जब यात्रियों से भरी एक कार उसके सामने खड़ी हो गई.
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा बेंगलुरु में हेब्बल फ्लाईओवर के पास बीते सोमवार को सुबह करीब 9.30 बजे हुआ था. घटना बस केबिनेट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
ये भी पढें: Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरू कैफे विस्फोट के आरोपी का मिला फुटेज, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
दो बाइक सवारों को कुचलते हुए कार से टकराई सरकारी बस (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
Driver of a bus loses control of the vehicle, crashes into many vehicles in Bengaluru.
Two people injured, one was hospitalised.#Bengaluru #BengaluruNews pic.twitter.com/3lSnlAzrJy
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 13, 2024
वहीं, इस दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे ब्रेक फेल होना मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ड्राइवर की लापरवाही भी कह रहे हैं. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी. हालांकि, अभी तक इस भीषण दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस बीच, बीएमटीसी की ओर से बताया गया कि इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.