Viral Video: ओड़िशा के गजपति जिले की स्कूल के क्लासरूम में बैठा था 13 फीट का विशालकाय किंग कोबरा, देखने के बाद लोगों के उड़े होश, वीडियो वायरल
Credit-(bbcnewsmarathi)

गजपति,ओडिशा: ओडिशा के गजपति जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. यहां की एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की क्लास में एक 13 फीट लंबा किंग कोबरा घुस आया. यह घटना रात के समय हुई, जब स्कूल बंद था और परिसर में कोई मौजूद नहीं था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. इस विशालकाय किंग कोबरा को देखने के बाद स्कूल प्रशासन के भी होश उड़ गए.

किंग कोबरा क्लासरूम के बेंच पर कुंडली मारकर बैठा था. जो काफी बड़ा था. गनीमत है कि स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे, नहीं तो अनहोनी भी हो सकती थी.ये भी पढ़े:बच्चे की तरह विशालकाय किंग कोबरा को शख्स ने गोद में सुलाया, Viral Video देख उड़े लोगों के होश

क्लासरूम में बैठा था विशालकाय किंग कोबरा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BBC News Marathi (@bbcnewsmarathi)

क्या है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक, गजपति जिले की एक प्राथमिक स्कूल के क्लासरूम में यह विशालकाय कोबरा रात को किसी तरह खिड़की के रास्ते अंदर घुस आया और एक कोने में रखी बेंच के नीचे कुंडली मारकर बैठ गया. अगली सुबह जब स्कूल के एक कर्मी ने सफाई के दौरान कुछ असामान्य देखा, तो पास जाकर देखने पर उसे सांप की मौजूदगी का अहसास हुआ. उसने तुरंत वन विभाग और स्थानीय सर्पमित्रों को सूचित किया.कुछ ही समय में सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट चले एक जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इस खतरनाक सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया. रेस्क्यू के दौरान सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया गया ताकि न तो सांप को कोई नुकसान पहुंचे और न ही आसपास के लोगों को खतरा हो.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कक्षा के कोने में कोबरा बेहद शांत मुद्रा में बैठा है, लेकिन जब सर्पमित्र उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, तो उसकी लंबाई और सक्रियता देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'bbcnewsmarath' अकाउंट से अपलोड किया गया है और इसे कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है.वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स की कमेंट्स भी तेजी से सामने आ रही हैं. कुछ यूज़र्स ने इस घटना को "भयावह" बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा "शायद पढ़ाई करने आया होगा,,अगर यह दिन में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था,सर्पमित्रों को सलाम, जिन्होंने बिना डरे इतने बड़े सांप को पकड़ा.

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर स्कूल परिसरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि यह घटना रात के समय हुई और किसी को चोट नहीं आई, लेकिन अगर यह दिन में होती, जब बच्चे कक्षा में पढ़ रहे होते, तो इसका अंजाम कितना भयावह हो सकता था, इसकी कल्पना मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

लोगों ने की सर्पमित्रों की तारीफ़

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सर्पमित्रों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. बिना किसी डर के, पूरी सावधानी और कौशल के साथ उन्होंने इस विशालकाय सांप को पकड़ा और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की व्यवस्था की.