छोटे से बच्चे पर चीते ने की झपट्टा मारने की कोशिश, फिर जो हुआ... Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीता छोटे से बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है. वीडियो ब्रिटेन के वोरस्टरशायर में स्थित वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क में चीता सफारी लॉज में रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो को देखकर काफी लोग एक पल के लिए घबरा गए.

वायरल Anita Ram| VIDEO: समुद्र में खोया 10 साल का बच्चा, 17 घंटे तक खौफनाक लहरों से अकेले जूझता रहा मासूम, वीडियो में देखें कैसे बची जान
  • Viral Video: अपने शिकार को जबड़े में दबाकर सड़क पार कर रहा था शेर, कैमरे को देखकर अचानक पलटा और फिर...
  • Close
    Search

    छोटे से बच्चे पर चीते ने की झपट्टा मारने की कोशिश, फिर जो हुआ... Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

    एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीता छोटे से बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है. वीडियो ब्रिटेन के वोरस्टरशायर में स्थित वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क में चीता सफारी लॉज में रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो को देखकर काफी लोग एक पल के लिए घबरा गए.

    वायरल Anita Ram|
    छोटे से बच्चे पर चीते ने की झपट्टा मारने की कोशिश, फिर जो हुआ... Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
    बच्चे पर चीते ने की झपटने की कोशिश (Photo Credits: YouTube)

    Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों के रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video)  होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. तेंदुए (Leopard) और चीते (Cheetah) कई बार रिहायशी इलाकों में घुसकर इंसानों या बच्चों पर हमला कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीता छोटे से बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है. वीडियो ब्रिटेन के वोरस्टरशायर (Worcestershire) में स्थित वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क में चीता सफारी लॉज में रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो को देखकर काफी लोग एक पल के लिए घबरा गए थे और उनका घबराना भी लाजमी है, क्योंकि बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश कर रहे चीते का यह वीडियो बेहद हैरान करने वाला है.

    इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा सफारी लॉज के एक कमरे में घुटनों के बल टहल रहा है, लेकिन फिर अगले ही पल एक चीता तेजी से वहां आता है और बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि चीता और बच्चे के बीच कांच की एक पारदर्शी दीवार है, जिसके चलते चीता बच्चे को छू भी नहीं पाता है. यह भी पढ़ें: बाघिन के साथ छोटे शावक की लुका-छुपी, पीछे से आकर नन्हे बाघ के धप्पा देने के क्यूट अंदाज ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)

    देखें वीडियो-

    डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ओटो के पिता ने इस खौफनाक मंजर को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. बच्चे के पिता बेन मिलर की मानें तो उनका बेटा जब फर्श पर घुटनों के बल चल रहा था तो अंधेरे में उन्हें लगा कि खिड़की के बाहर कुछ है, तभी एक चीता तेजी से दौड़ते हुए आया और कांच से टकरा गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- अगर कांच टूट जाता तो कुछ भी हो सकता था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ऐसी घटनाएं जब अचानक घटती हैं तो हर कोई सहम जाता है.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot

    वायरल

    फोटो गैलरी

    वीडियो