Burmese Python: असम के नागांव जिले में बर्मीज अजगर को देख मची खलबली, काफी  मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू (Watch Video)
बर्मीज अजगर (Photo Credits: ANI)

Burmese Python: बारिश के मौसम (Rainy Season) में ज्यादातर सांपों (Snakes) के बिल में पानी भर जाने के कारण वे बाहर निकल आते हैं और झुरमुटों, पत्तियों व रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में छुपने की कोशिश करते हैं. बरसात में सांपों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामलों में भी काफी बढ़ोत्तरी देखी जाती है. इस मौसम में रिहायशी इलाकों में अक्सर जहरीले सांप घुस आते हैं. इसी कड़ी में असम (Assam) के नागांव जिले (Nagaon District) के बोरघाट चापानला (Borghat Chapanala) क्षेत्र में एक बर्मीज अजगर (Burmese Python) के अचानक दिखने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. करीब 14 फीट लंबे विशालकाय अजगर को खेत में देखकर पूरे इलाके में खलबली मच गई, जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर स्वांग रिजर्व फॉरेस्ट (Swang Reserve Forest) में छोड़ा गया.

बताया जा रहा है कि खेत में विशालकाय बर्मीज अजगर के होने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू करने में जुट गई, लेकिन गुस्से में आकर अजगर फन फैलाकर फुफकार मारने लगा. अजगर का गुस्सा देख एक पल के लिए वन विभाग के अधिकारी भी खौफजदा हो गए. हालांकि कुछ देर तक मशक्कत करने के बाद उन्होंने अजगर को काबू कर लिया और बाद में उस जंगल में छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: 15 फीट लंबे किंग कोबरा को देख नरसीपुरम गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा (Watch Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि ये अजगर कितना खतरनाक नजर आ रहा है और लोगों में दहशत का माहौल है. अजगर की कई प्रजातियों में बर्मीज अजगर बेहद आक्रामक माने जाते हैं. वन अधिकारियों की मानें तो इस प्रजाति के अजगर को पकड़ना बेहद मुश्किल होता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बरसात का मौसम किसी चुनौती से कम नहीं होता है.