कोयंबटूर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) जिले में स्थित नरसीपुरम (Narasipuram) गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इलाके में एक 15 फीट लंबा किंग कोबरा (King Cobra) सांप दिखाई दिया. रिहायशी इलाके में विशालकाय किंग कोबरा सांप (Cobra Snake) को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी गांव में घटना स्थल पर पहुंचे और किंग कोबरा को रेस्क्यू करने की कवायद में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग के अधिकारियों ने जहरीले किंग कोबरा को रेस्क्यू कर लिया और बाद में उसे सिरुवनी के जंगल (Siruvani Forest Area) में सुरक्षित छोड़ दिया.
सांप को जब वन विभाग के अधिकारी पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तब बार-बार यह सांप गुस्से में फन फैलाकर फुफकार रहा था. हालांकि 15 फीट लंबे किंग कोबरा के पकड़े जाने के बाद भी इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. दरअसल सांपों की प्रजातियों में किंग कोबरा सबसे जहरीला माना जाता है और दक्षिण भारत में इस प्रजाति के सांप अधिक पाए जाते हैं.
देखें वीडियो-
#WATCH: A 15-feet-long King Cobra was rescued from Narasipuram village in Coimbatore by Forest Department. It was later released into Siruvani forest area. #TamilNadu (11/7) pic.twitter.com/abYKcNuRoQ
— ANI (@ANI) July 12, 2020
ज्ञात हो कि बारिश के मौसम में ज्यादातर सांपों के बिल में पानी भर जाने के कारण वे बाहर निकल आते हैं. इस मौसम में ज्यादातर सांप झुरमुटों, पत्तियों और रिहायशी इलाकों में छुपने की कोशिश करते हैं, इसलिए बरसात के मौसम में रिहायशी इलाकों में अक्सर सांप घुस आते हैं और इस मौसम में सांप के काटने के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखी जाती है. यह भी पढ़ें: ओडिशा: सड़क के किनारे मिला 12 फीट लंबा किंग कोबरा, जहरीले सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया, देखें वायरल तस्वीर
गौरतलब है कि किंग कोबरा को धरती का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप माना जाता है. भारत में इस प्रजाति के सांपों की बहुतायत है. हालांकि ये सांप इंसानों से दूरी बनाकर रखना ही पसंद करते हैं और उनकी जरा सी आहट पाकर खुद को बचाने या छिपने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर उन्हें इंसानों से खतरा महसूस होता है तो वो उन्हें काट लेता है.