![पानी में चलती बोट के पास दिखा पक्षियों का खूबसूरत नजारा, बार-बार देखा जा रहा है यह मनमोहक वीडियो (Watch Viral Video) पानी में चलती बोट के पास दिखा पक्षियों का खूबसूरत नजारा, बार-बार देखा जा रहा है यह मनमोहक वीडियो (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/09/Bird-2win-380x214.jpg)
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर कई मजेदार चीजें सुर्खियां बटोरती रहती हैं, जिनमें से कई वीडियो को देख आंखों और मन को सुकून मिलता है, जबकि कई चीजें बेहद चौंकाने वाली होती हैं, जिन पर यकीन करना काफी मुश्किल होता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो सोशल मीडिया यूजर्स का सिर्फ दिल ही नहीं जीत रहा है, बल्कि इस वीडियो को बार-बार देखा भी जा रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में पानी में चलती एक बोट (Boat) के पास पक्षियों (Birds) का मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देख यकीनन आपका दिन भी काफी मजेदार बन जाएगा.
वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बस इसे महसूस करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 45.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 898 लोगों ने रीट्वीट और 6,407 लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- विश्वास करना मुश्किल हो रहा है, मगर सच है. एक अन्य यूजर ने इसे अद्भुत बताया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाज ने एक खेत में मुर्गी पर किया जबरदस्त अटैक, बकरी और मुर्गे ने ऐसे बचाई उसकी जान
देखें वीडियो-
Just feel it.❤️ pic.twitter.com/idiF7gMyWh
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 17, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पानी में बोट पर सवार होकर सैर का आनंद ले रहे हैं. पानी में चलती बोट के ठीक बगल में पक्षियों का झुंड एक कतार में उड़ रहा है. पक्षियों के झुंड को कतार में उड़ते देख ऐसा लगता है, जैसे वायुसेना के जवान बोट पर मौजूद लोगों को कड़ी सुरक्षा दे रहे हैं. इस नजारे को शख्स अपने कैमरे में कैद करता है और इस दौरान वो पक्षी से प्यार जताने के लिए अपने हाथ आगे करता है. पक्षी भी बिना डरे शख्स के प्यार को स्वीकार करता है.