साड़ी पहनकर पश्चिमी घाट की सबसे कठिन चोटी पर चढ़ाई करती दिखी 62 वर्षीय महिला, Viral Video देख आप हो जाएंगे हैरान
चोटी पर चढ़ाई करती बुजुर्ग महिला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जिंदादिल उम्रदराज लोगों के लिए अक्सर अंग्रेजी में कहावत कही जाती है कि एज इज जस्ट ए नंबर... यह कहावत उन लोगों पर सटीक बैठती है, जो लोग ज्यादा उम्र होने के बावजूद कुछ अलग कर गुजरने का हौसला रखते हैं. ऐसे लोग अपनी जिंदगी को न सिर्फ खुलकर जीते हैं, बल्कि अपने सपनों (Dreams) को पूरा करने के लिए हर वो रोमांचक कार्य करते हैं, जिससे उन्हें खुशी मिलती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) साड़ी पहनकर पश्चिमी घाट की सबसे कठिन चोटी पर चढ़ाई करती दिख रही हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

इस वीडियो को timesofkarnataka and hiking_._ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक उम्रदराज महिला रस्सी की मदद से पहाड़ी पर चढ़ाई कर रही हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के मानों होश ही उड़ गए. हर कोई 62 वर्षीय नागरत्नम्मा के कारनामे को देखकर दंग रह गया है. यह भी पढ़ें: 84 साल की प्रेमिका को लेकर अस्पताल से भागा 80 साल का बुजुर्ग, पुलिस ने पकड़ा तो बता दी दिल की बात

देखें वीडियो-

वीडियो में नजर आ रही नागरत्नम्मा बैंगलोर की रहने वाली हैं, जो तमिलनाडु के तिरुनेलवेल्ली जिले में स्थित अगस्त्य कूडम चोटी पर चढ़ाई करती दिख रही हैं. यहां इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि महिला साड़ी पहनकर रस्सी की मदद से ऊपर की ओर चढ़ाई कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि बुजुर्ग महिला ने सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में सबसे ऊंची और सबसे कठिन पहाड़ियों में से एक पर चढ़ाई करने में विजय हासिल की है. उनके इस कारनामे को देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.