दुनिया का सबसे महंगा लिप आर्ट, होठों पर लगाए 22.92 कैरट के 126 हीरे, कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग
अनोखा लिप आर्ट ( फोटो क्रेडिट: instagram)

मेकअप लड़कियों का सबसे पसंदीदा शौक माना जाता है. जब भी जब भी मेकअप की बात हो उनके चेहरे पर एक लग ही चमक आ जाती है. वैसे अब दौर बदल रहा है तो मेकअप भी अपने नए रंग में रंगता नजर आने लगा है. जिसके कई अलग अलग स्टाइल आर्ट आ गए हैं. हेयर स्टाइल हो या नेल आर्ट या फिर बात करें लिप आर्ट का सभी लोगों के बीच अलग छाप छोड़ रहे हैं. इन्ही के बीच एक दुनिया के सबसे महंगे लिप आर्ट (Lip Art ) सामने आया है. जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

दरअसल इस लिपार्ट को ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के पर्थ में एक मॉडल के होठों पर बनाया गया. जिसकी कुल कीमत 3.78 करोड़ रुपए यानी 757,975 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है. इसे बनाने में हीरे (diamonds) का उपयोग किया है. रॉजेंड्रॉफ डायमंड ज्वेलर्स (Craig Rosendorff) ने एक मॉडल के होठों पर 126 हीरे लगाकर मेकअप आर्टिस्ट ने ये रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है. इस पूरे आर्ट के दौरान तकरीबन ढाई घंटे का समय लगा. उसके बाद पूरी दुनिया इसे देख हैरान रह गई.

यह भी पढ़ें:- सावधान!!! यहां लड़कियां कर देती हैं लड़को का रेप, डरते हैं यहां युवा

इसे बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट क्लेर मैक काले रंग के लिपस्टिक का प्रयोग किया और मॉडल के होठों पर लगाया. उसके बाद उन्होंने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत करते हुए मॉडल के होठों पर 22.92 कैरेट के 126 हीरे लगाकर सजा दिए. वहीं इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. लेकिन देखने वाले मुंह खोल के बस हैरानी भरी नजरों से उसे निहारते रहे.