Miss Universe 2021: Sushmita Sen, Lara Dutta के बाद भारत की Harnaaz Kaur के नाम ये खिताब, पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये सुंदरी (See Photos)
हरनाज संधू (Photo Credits: Instagram)

Harnaaz Kaur Wins Miss Universe 2021:  21 वर्षी हरनाज कौर ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. इससे पहले सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 1994 और लारा दत्ता (Lara Dutta) ने साल 2000 में भारत को ये बड़ी उपलब्धि हासिल कराई थी. अब करीब 21 साल बाद हरनाज ये टाइटल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है. अपनी इस जीत के साथ ही वो  देश और दुनियाभर में चर्चा में आ गई हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि ये सुंदरी हैं कौन और उनका इतिहास किया है.

पंजाब की रहने वाली हरनाज ने इजराइल में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने परागुए की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की Lalela Mswane को हराकर ये टाइटल जीता. इस तरह से इस टाइटल को जीतने वाली वो तीसरी महिला बन गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

कौन हैं हरनाज संधू?

चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू ने इससे पहले कई ब्यूटी पेजेंट जीते हैं. उन्हें मिस डिवा 2021 और फेमिना मिस इंडिया 2021 का खिताब भी दिया गया था. फेमिना मिस इंडिया 2019 में वो टॉप 12 कंटेस्टेंट्स में थी.

ये भी पढ़ें:Harnaaz Sandhu ने जीता Miss Universe 2021 का खिताब, 21 साल बाद भारत को मिला ये गौरव

हरनाज संधू ने 'यारा दियां पू बरन' और 'बाई जी कूटांगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है. वर्तमान में वप पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपना मास्टर डिग्री हासिल कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 लाख 69 हजार फॉलोअर्स मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.