गरीबी भला किसे और क्यों पसंद हो सकता है? यहां तक कि लोग सपने में भी खुद को गरीबी झेलता नहीं देखना चाहते. मगर सपने तो सपने होते हैं, इस पर किसी का कोई जोर नहीं हो सकता. जरा कल्पना करिये कि आप एक हाई-फाई सोसायटी में नौकर-चाकरों के बीच रईशी का जीवन जीते हैं. आपका करोड़ों का व्यवसाय है, समाज में मान-सम्मान है, लेकिन सपने में आप खुद को भिखारियों के बीच कटोरा लेकर बैठे देखते हैं तो आपका हिल जाते हैं. यह अलग बात है कि नींद टूटते ही आप खुद को रियल जीवन में देख राहत महसूस करते हैं, लेकिन कोई अमीर गरीबी का सपना देखता है तो इसके क्या मायने हो सकते हैं? आइये जानें गरीबी वाले सपनों पर स्वप्न शास्त्र क्या कहता है.
* अगर आप सपने में खुद को किसी बेंच अथवा सड़क पर सोते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए शुभ संदेश का संकेत माना जा सकता है. यह शीघ्र ही आपके भाग्य की रेखा के चमकने का भी प्रतीक हो सकता है.
* अगर सपने में आप खुद को मेहनत-मजदूरी कर पैसे जोड़ते देखते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. क्योंकि स्वप्न शास्त्र इसे एक शुभ संकेत मानता है. यह आपके आनेवाले जीवन का एक अच्छा शगुन और सौभाग्य साबित हो सकता है.
* सपने में अगर आप देखते हैं कि आप जिंदादिली से गरीबी से मुकाबला करते हुए कुछ हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं तो इसका यह मतलब भी हो सकता है कि अगले कुछ माह में आपकी पदोन्नति हो सकती है. यह भी पढ़ें : Dream Meaning: भविष्यदृष्टा भी हो सकते हैं सपने! जानें कौन सा सपना क्या भविष्यवाणी करता है?
* अगर कोई महिला किसी गरीब व्यक्ति से शादी अथवा सगाई का सपना देखती है तो भले ही वह सपने में प्रसन्न नहीं हो, लेकिन स्वप्न शास्त्र की मानें तो इस सपने का यह भी अर्थ हो सकता है कि आपकी शादी एक मजबूत मनोबल और आत्म निर्भर व्यक्ति से होने का संकेत हो सकता है. कोई भी महिला ऐसा पति पाकर प्रसन्न ही होगी.
* अगर एक युवा व्यक्ति किसी निर्धन मगर खूबसूरत स्त्री के साथ शादी करने का सपना देखता है तो इसका एक संकेत यह भी हो सकता है कि वह किसी अमीर लड़की से शादी करने जा रहे हैं, जो अपने पिता की इकलौती बेटी हो सकती है, और शादी के बाद उसके जीवन में आमूल परिवर्तन की संभावना बन रही है.
* एक व्यवसायी व्यक्ति सपने में खुद को गरीबी से जूझते हुए देखता है, वह अन्न के एक-एक दाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है तो इसका संकेत भी सकारात्मक ही हो सकता है कि निकट भविष्य में उसे व्यवसाय से बड़ा मुनाफा होनेवाला है और अगर वह नौकरी करता है तो प्रमोशन के चांसेस बन रहे हैं.
* अगर किसी सामान्य कर्मचारी ने खुद को बॉस द्वारा परेशान किये जाने के सपने देखता है, तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक बहुत जल्दी उसकी पदोन्नति होने वाली है.
* अगर आप सपना देखते हैं कि आप गरीबी का जीवन जीते हुए भी खुश हैं तो स्वप्न शास्त्र यही दर्शाता है कि फिलहाल आप जहां हैं, अगले दो-एक सालों तक वहीं रहेंगे. कोई प्रमोशन, इन्क्रिमेंट अथवा व्यवसाय में किसी तरह का सकारात्मक बदलाव नहीं आनेवाला.