हिंदू पर्वों में दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मूलतः बुराई पर अच्छी की विजय के प्रतीक स्वरूप मनाई जाती है. इस वर्ष यह पर्व शुक्रवार को होने से इसे लक्ष्मीकृपा से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि शुक्रवार वस्तुतः माता लक्ष्मी को समर्पित दिन माना जाता है. ऐसे में अगर दशहरा के दिन शुक्रवार के महत्व को देखते हुए विशेष उपाय किये जायें तो ना केवल माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, बल्कि आप अपने शत्रुओं को भी पराजित करने में सक्षम रहते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार विजयादशमी के दिन निम्न आठ उपाय करके ना केवल स्वयं को हर कार्य में सक्षम बनाते हैं बल्कि माता लक्ष्मी की विशेष कृपा से अपने जीवन में खुशहाली भी ला सकते हैं.
* दशहरे के दिन रावण-दहन के बाद थोड़ी-सी राख में कच्चे सरसों का तेल मिलाकर घर की हर दिशाओं में छिड़कें, ऐसा करने से घर के आसपास की नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पातीं.
* दशहरे के दिन शमी के वृक्ष के नीचे दीप प्रज्जवलित करें. ऐसा करने से किसी भी प्रकार के कार्यों में अगर बाधा आ रही है तो वह दूर होगी, और आफको हर कदम पर सफलता ही सफलता प्राप्त होगी.
* दशहरा के दिन शुभ मुहूर्त पर अस्त्र-शस्त्र की पूजा करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकेंगे.
* दशहरे के दिन शमी के पेड़ के जड़ के करीब की मिट्टी को एक लाल पोटली में बांधकर घर के मंदिर के अंदर कहीं रखने से शत्रु अथवा बुरी शक्तियां बेबस होते हैं. आप थोड़ी सी कोशिश करके भी उन्हें नष्ट कर सकते हैं.
* घर में दशहरे की पूजा करते समय पूजा सामग्री में एक कच्ची हल्दी का गांठ भी रखिये. पूजा पूरा होने के बाद सायंकाल से पूर्व इस हल्दी की गांठ को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी अथवा धन रखने वाली जगह पर छिपा कर रखें. ऐसा करने से जितना खर्च करेंगे, उससे ज्यादा धन वापस मिलेगा. यह भी पढ़ें : Vijayadashami 2021: दशहरे के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के DRDO कैंपस में किया शस्त्र पूजन
* दशहरा के दिन सपरिवार घर की पूर्व दिशा में जाकर शमी वृक्ष की पूजा करनी चाहिए. पूजा पूरी होने के पश्चात शमी की एक टहनी तोड़कर घर पर लाएं, और घर के मुख्य द्वार के सामने स्थापित कर दें. इस उपाय से आप बिना कुछ किये अपने शत्रुओं का नाश करने में सफल हो सकते हैं.
* दशहरे के दिन घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) दिशा में रोली, कुमकुम अथवा लाल रंग के पुष्पों से रंगोली बनायें. अथवा अष्टकमल का चित्र बनाकर इस पर सूर्यास्त के पश्चात माता लक्ष्मी का ध्यान कर एक दीप प्रज्जवलित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर से दरिद्रता दूर होगी और घर में सुख-सम्पदा आयेगी.
* विजयादशमी के दिन पूजा के पश्चात पाना खाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में चल रही अस्थिरता समाप्त होगी और दाम्पत्य जीवन खुशहाल होगा.