ओरल सेक्स के दौरान सुरक्षा का रखें खास ख्याल, वरना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Pixabay)

सेक्स (Sex) दो लोगों के बीच आपसी सहमति से यौन आनंद (Intimacy) को बढ़ाने वाली एक चीज है. हालांकि सेक्स को आनंददायक बनाने के लिए पति-पत्नी (Husband Wife) कई तरह के तरीके अपनाते हैं ताकि शारीरिक और मानसिक तौर पर उत्तेजित हो सकें. कई लोग सेक्स के दौरान उत्तेजना को बढ़ाने के लिए ओरल सेक्स करना पसंद करते हैं. ओरल सेक्स (Oral Sex) को ब्लो जॉब, गिविंग हेड, सिक्स नाइन और रिमिंग जैसे कई नामों से जाना जाता है. ओरल सेक्स का अर्थ है अपने पार्टनर और उसके जननांगों को उत्तेजित करने के लिए मुंह और जीभ का इस्तेमाल करना.

आमतौर पर ओरल सेक्स पति-पत्नी के लिए यौन सुख पानs का एक बेहतर तरीका हो सकता है, लेकिन अगर इस दौरान सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया तो यह सेहत के लिए घातक हो सकता है. जानते हैं वो बीमारियां जिनका खतरा असुरक्षित ओरल सेक्स (Unsafe Oral Sex) करने की वजह से बढ़ जाता है.

1- एचआईवी/ एड्स

सुरक्षित ओरल सेक्स से एचआईवी/ एड्स का खतरा ज्यादा होता है. दरअसल, लोग ओरल सेक्स के बाद इंटीमेट होते हैं या फिर इंटीमेट होने के बाद ओरल सेक्स करते हैं जिससे इस बीमारी का खतरा बढ़ता है. ओरल सेक्स के दौरान मुंह या प्राइवेट पार्ट में घाव हो तो इससे इस गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. यह भी पढ़ें: अपने पार्टनर से बिस्तर पर इन 5 चीजों की ख्वाहिश रखती हैं महिलाएं, पुरुष कृपया ध्यान दें !

2- हर्पिस

हर्पिस यौन संचारित बीमारी है, जो दो प्रकार की होती है. पहला होता है मुंह का हर्पिस जिसमें मुंह के भीतर छाले पड़ जाते हैं और दूसरा प्राइवेट पार्ट का हर्पिस, जिसमें प्राइवेट पार्ट पर छोटे-छोटे घाव हो जाते हैं. किसी भी तरह के असुरक्षित ओरल सेक्स के जरिए इस बीमारी के होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

3- हेपेटाइटिस ए

हेपेटाइटिस ए एक सामान्य वायरल संक्रमण है जो पीलिया और पेट दर्द का कारण बनता है. इसके वायरस मल में पाए जाते हैं और इससे संक्रमित व्यक्तियों के प्राइवेट पार्ट पर भी मौजूद होते हैं. ऐसे में असुरक्षित तरीके से ओरल सेक्स करने पर प्राइवेट पार्ट से ये वायरस दूसरे पार्टनर में फैल सकता है और उसे यह बीमारी हो सकती है.

4- सिफलिस

असुरक्षित ओरल सेक्स के कारण सिफलिस हो सकता है. अगर इसका इलाज समय पर नहीं किया गया तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है. पार्टनर के प्राइवेट पार्ट पर होंठ लगाने से यह बीमारी हो सकती है. आमतौर पर सिफलिस के लक्षण तीन चरणों में दिखाई देते हैं. पहले चरण में हल्का दर्द होता है, दूसरे चरण में घाव या दाने हो जाते हैं. अगर समय पर इलाज नहीं कराया गया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: पहली बार बनाने जा रहे हैं शारीरिक संबंध तो बेहद काम आएंगे सेक्स से जुड़े ये खास टिप्स

5- गोनोरिया

ओरल सेक्स के कारण गोनोरिया की समस्या हो सकती है. गोनोरिया संक्रमित प्राइवेट पार्ट के तरल पदार्थों के संपर्क में आने से हो सकती है. दुनिया भर में ओरल सेक्स करने वाले अधिकांश लोग इस रोग से पीड़ित हैं. अगर आप ओरल सेक्स के दौरान सुरक्षा का ख्याल नहीं रखते हैं तो यह बीमारी आपको अपना शिकार बना सकती है.

गौरतलब है कि असुरक्षित ओरल सेक्स के कारण एचपीवी वायरस महिलाओं और पुरुषों को प्रभावित कर सकता है. ओरल सेक्स के दौरान एचपीवी वायरस मुंह के अंदर प्रवेश कर जाते हैं जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है. इन बीमारियों से बचने के लिए ओरल सेक्स के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का खास तौर पर ख्याल रखें.