अगर पार्टनर से हुई है लड़ाई तो अपनाएं ये तरीके, बढ़ जाएगा प्यार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pexels.com)

जहां प्यार होता है वहां झगड़ा भी होता है. कपल्स के बीच रूठना मनाना तो चलता रहता है. इसी से रिश्ते में मिठास बनी रहती है. लेकिन रिश्तों में रोज मनमुटाव और झगड़ा होना ठीक नहीं है. इससे सांसारिक जीवन में कलह पैदा हो सकती है और रिश्ते टूटकर बिखर सकते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में कपल्स के बीच किसी न किसी बात पर झगड़ा हो ही जाता है. ऐसे में आपको फालतू के झगड़ों से बचना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं झगड़ों से बचने के कुछ उपाय. जब भी ऐसा लगे कि आपका आपके पार्टनर से झगड़ा होने वाला है तुरंत वहां से उठ जाएं और किसी और काम में अपने आप को व्यस्त कर लें. ऐसा करने से झगड़ा बढ़ेगा नहीं बल्कि वहीं खत्म हो जाएगा.

कपल्स के बीच जब भी झगड़ा होता है तो वो पुरानी बातें निकालकर झगड़ने लगते हैं. ऐसे में दोनों में से किसी एक का शांत रहना बहुत जरुरी है.

यह भी पढ़ें : ये 5 काम करेंगे तो बेड पर आपकी पार्टनर कभी मायूस नहीं होगी

गुस्से में इंसान अक्सर अपना आपा खो देता है और ऐसे में वो क्या बोल रहा है उसे किसी बात ख्याल नहीं रहता. बहस कितनी भी बड़ी हो ऐसे में एक दूसरे को ताना मारने और गलत बातें बोलने से बचें.

अक्सर अपने पार्टनर से झगड़ने के बाद लोग एक दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं. अलग सोने लगते है ऐसा करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है. पार्टनर से जब भी झगड़ा हो उनसे बात करना बंद न करें क्योंकि बातचीत बंद होने से रिश्तों में गलतफहमियां और ज्यादा बढ़ सकती हैं.

झगड़ा खत्म होने के बाद सारी कड़वाहट मिटाकर अपने पार्टनर को हग करें. एक प्यार भरा हग आपके पार्टनर का गुस्सा शांत कर सकता है.