New Year 2020 Long Weekends: साल 2020 में घूमने के लिए अभी से प्लान करें वेकेशन, देखें लॉन्ग वीकेंड्स की पूरी लिस्ट
साल 2020 की छुट्टियां (Photo Credits: File Image)

New Year 2020 Long Weekends In India: क्या आपने नए साल के स्वागत (New Year 2020 Celebration) की तैयारियां पूरी कर ली है, क्योंकि नए साल के आगमन की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. दरअसल, साल 2019 के लिए बनाई गई कई योजनाओं में से कुछ आपने पूरी कर ली होगी और कुछ अधूरी ही रह गई होंगी. ऐसे में जाहिर सी बात है कि आप अपनी अधूरी योजनाओं को साल 2020 (Year 2020) में लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश जरूर करेंगे. मसलन अगर समय और छुट्टियों की कमी होने के कारण आपकी घूमने की इच्छा अधूरी रह गई हो तो आप आनेवाले साल में अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकते हैं. नए साल में अगर आप अपनी किसी पसंदीदा जगह पर घूमना चाहते हैं तो अभी से अपना वेकेशन प्लान कर लीजिए, क्योंकि साल 2020 में आपको कई सारे लॉन्ग वीकेंड्स (Long Weekends In Year 2020)  मिलने वाले हैं.

भागदौड़ भरी जीवनशैली और तगड़े कॉम्पीटीशन के बीच तनाव का बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन इस कॉम्पीटीशन में बने रहने के लिए आपका तनावमुक्त होना भी जरूरी है और इसके लिए किसी सुकून भरी जगह पर कुछ पल बिताना आवश्यक है. अगर आप लंबे समय के लिए कहीं घूमने नहीं जा सकते हैं तो वीकेंड पर छोटा सा वेकशन भी आपको तरोताजा करने के लिए काफी है. हम आपके लिए लेकर आए हैं साल 2020 में पड़नेवाले लॉन्ग वीकेंड्स की पूरी लिस्ट, ताकि आप अभी से अपना वेकेशन प्लान कर सकें.

जनवरी

अगर आप नए साल की शुरुआत में लॉन्ग वीकेंड चाहते हैं तो खुश हो जाइए, क्योंकि 1 जनवरी से 5 जनवरी तक आप अपनी किसी पसंदीदा जगह पर वीकेंड प्लान कर सकते हैं. 1 जनवरी 2020 बुधवार को है, फिर 2 जनवरी (गुरुवार) को गुरु गोबिंद सिंह जयंती है. ऐसे में अगर आप 3 जनवरी (शुक्रवार) को एक दिन की छुट्टी लेते हैं तो 4-5 जनवरी (शनिवार-रविवार) तक छुट्टी का आनंद उठा सकते हैं.

फरवरी

साल के दूसरे महीने फरवरी में आप 21-23 फरवरी तक वीकेंड का आनंद उठा सकते हैं. दरअसल, 21 फरवरी (शुक्रवार) को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन अधिकांश जगहों पर छुट्टी होती है, ऐसे में आप शुक्रवार से रविवार तक एक मिनी वेकेशन प्लान कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Festivals And Holidays: साल 2020 में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार, देखें नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

मार्च

मार्च महीने की 10 तारीख (मंगलवार) को होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप कहीं मिनी ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो आपको 9 मार्च (सोमवार) को एक दिन छुट्टी का इतंजाम करना होगा. इसके बाद आप 7 मार्च से 10 मार्च तक छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.

अप्रैल

अप्रैल महीने में दो लॉन्ग वीकेंड्स आपको मिल सकते हैं. जिसमें पहला 2-6 अप्रैल तक और दूसरा 10-14 अप्रैल तक. दरअसल 2 अप्रैल (गुरुवार) को राम नवमी की छुट्टी है और एक दिन बाद अगर शुक्रवार को आप एक छुट्टी लेते हैं तो आप 6 अप्रैल तक छुट्टी का आनंद ले सकते है. 6 अप्रैल (सोमवार) को महावीर स्वामी जयंती है. इसके बाद 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है, फिर आपको 13 तारीख (सोमवार) को एक छुट्टी लेनी पड़ेगी, जिसके बाद आप 10 से 14 अप्रैल तक कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं.

मई

1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की छुट्टी होती है, जो इस साल शुक्रवार को पड़ रही है. ऐसे में आपको 1-3 मई तक का वीकेंड मिल सकता है. इसके बाद दूसरे वीकेंड का आनंद आप 23-25 मई तक ले सकते हैं. इस साल 25 मई (सोमवार) को ईद-अल-फित्र मनाया जाएगा.

जून

जून महीने में आप लॉन्ग वीकेंड का आनंद नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि जून 2020 में एक भी लंबी छुट्टी नहीं है.

जुलाई

जून की तरह ही जुलाई 2020 में भी कोई लंबी छुट्टी नहीं है, इसलिए इस महीने आप लॉन्ग वीकेंड का आनंद नहीं उठा पाएंगे,

अगस्त

अगस्त महीने में दो लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं. 3 अगस्त (सोमवार) को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा, इससे पहले 1-2 अगस्त को शनिवार और रविवार है. इसके बाद अगर आप 13-14 अगस्त को छुट्टी लेते हैं तो इससे आपको 12 से 17 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है. 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. इसके अलावा अगर आपको 31 अगस्त को ओणम की छुट्टी मिलती है तो आप 29 अगस्त से 31 अगस्त तक छुट्टी का आनंद उठा सकते हैं.

सितंबर

अगस्त में जहां आपको दो लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं तो वहीं सितंबर महीने में इस तरह की छुट्टी का अभाव है, इसलिए अगर आप लॉन्ग वीकेंड का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अगस्त महीने में कहीं घूमने जाएं.

अक्टूबर

2 अक्टूबर (शुक्रवार) को गांधी जयंती है, इसलिए इस महीने एक लंबा वीकेंड आपको मिल सकता है. इसी महीने 29 अक्टूबर (गुरुवार) को ईद-ए-मिलाद मनाई जाएगी, इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को अगर आप छुट्टी लेते हैं तो आपको एक लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल का करें शानदार स्वागत, इन 5 तरीकों से दोस्तों और परिवार वालों के साथ करें न्यू ईयर सेलिब्रेट

नवंबर

नवंबर महीने में गुरुपुरब का त्योहार 30 नवंबर (सोमवार) को मनाया जाएगा. ऐसे में आपके पास नवंबर महीने में 28-30 तारीख तक का लॉन्ग वीकेंड होगा.

दिसंबर

क्रिसमस का त्योहार दिसंबर महीने की 25 तारीख को पड़ता है जो 2020 में शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में 31 दिसंबर से पहले आप एक अच्छे वीकेंड का आनंद ले सकते हैं.

गौरतलब है कि इन लॉन्ग वीकेंड को ध्यान में रखते हुए आप नजदीक के किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल पर घूमने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार व दोस्तों के साथ छोटे-छोटे वेकेशन को यादगार बना सकते हैं.