विविधताओं का देश कहे जाने वाले भारत (India) में संस्कृति (Culture), परंपराओं (Traditions) और सुनहरे इतिहास (Golden History) के कई रंग देखने को मिलते हैं. अपनी इन खासियतों के चलते भारत दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है. यही वजह है कि यहां की संस्कृति, परंपरा और इतिहास के विविध रंगों का करीब से दीदार करने के लिए दुनिया भर के विभिन्न देशों से सैलानी भारत आते हैं. भारत में कई ऐसी मशहूर जगहें (Famous Destinations) हैं जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों (Tourists) को आकर्षित करती हैं. भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों (Tourist Destination) में शुमार कई डेस्टिनेशन्स पर आप भी कभी न कभी अपने परिवार या दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय करने के लिए गए होंगे, लेकिन क्या आपने रात के समय चांद की रोशनी में किसी पर्यटन स्थल का दीदार किया है.
भले ही आपने अब तक सिर्फ दिन में ही किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर की होगी, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के चंद ऐसे पर्यटन स्थलों के बारे में, जिनकी सुंदरता चांद की रोशनी में देखते ही बनती है. यहां चांदनी रात में खासकर पूर्णिमा के आसपास घूमने का मजा ही कुछ और होता है.
1- ताजमहल
दुनिया के सात अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल का दीदार करने देश-विदेश से सैलानी आते हैं, लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ताजमहल महीने के 5 दिन रात में 12.30 बजे तक खुला रहता है. हर महीने पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक आप ताजमहल का रात के समय चांद की रोशनी में दीदार कर सकते हैं. पूर्णिमा की रात ताजमहल की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. यह भी पढ़ें: इन खासियतों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है कश्मीर, जीवन में एक बार जरूर करें भारत के इस जन्नत की सैर
2- स्वर्ण मंदिर
पंजाब के अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर न सिर्फ एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में भी शुमार है. स्वर्ण मंदिर की सुंदरता दिन में तो देखने लायक होती ही है, लेकिन रात के समय चांद की रोशनी में नहाने के बाद इसकी सुंदरता काफी बढ़ जाती है. रात के समय इस गुरुद्वारा के पानी में चांद की रोशनी और स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती को निहारने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
3- इंडिया गेट
देश की राजधानी दिल्ली में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडिया गेट का दीदार जरूर करें, लेकिन रात के समय इंडिया गेट का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. चांद की रोशनी में इंडिया गेट की खूबसूरती देखते ही बनती है, जिसका लुत्फ उठाने के लिए यहां रात के समय हजारों पर्यटक आते हैं.
4- कच्छ का रण
कच्छ का रण एक विशाल क्षेत्र है जो थार रेगिस्तान का एक हिस्सा है. इस व्हाइट डेजर्ट की खास बात तो यह है कि मानसून के दौरान कच्छ की खाड़ी का पानी इस रेगिस्तान में आता है, तब सफेद रण एक विशाल समुद्र की तरह दिखता है. यहां हर साल रण उत्सव का आयोजन किया जाता है, जो अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां रात के समय खासकर पूर्णिमा के आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत और आकर्षक होता है. यह भी पढ़ें: हिमालय की गोद में बसा है भारत का स्विट्जरलैंड, एक बार करेंगे दीदार तो भूल जाएंगे यूरोप की सैर
5- डल झील
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित डल झील को श्रीनगर का गहना या कश्मीर का मुकुट कहा जाता है. यह यहां आनेवाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इस झील को यहां पर स्थित शिकारा यानी लकड़ी की नाव और हाउसबोट के लिए जाना जाता है. पर्यटक यहां के हाउसबोट या शिकारा पर बैठकर चांदनी रात की सुंदरता और सूर्योदय का अदभुत नजारा देख सकते हैं.
बहरहाल, इन पर्यटन स्थलों के अलावा राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर में आप चांदनी रात में सैर सपाटे का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश स्थित खीर गंगा में रात के समय कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं. जबकि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायू का मकबरा, बंगला साहिब गुरुद्वारा और कुतूब मीनार की सुंदरता चांदनी रात में देखने लायक होती है, इसलिए अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी से फुर्सत के कुछ लम्हें निकालकर चांद की रोशनी में इन डेस्टिनेशन्स का दीदार एक बार जरूर करें.