International Mountain Day 2020: हैप्पी इंटरनेशनल माउंटेन डे (International Mountain Day) 2020! जी हां, हर साल 11 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय पहाड़ दिवस यानी इंटरनेशनल माउंटेन डे मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य पहाड़ों (Mountains) के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. दुनिया की आबादी का 15 फीसदी हिस्सा पहाड़ हैं, जो जैव विविधता का शानदार आयोजन करते हैं, लेकिन जलवायु संकट और बढ़ता प्रदूषण इन सुंदर पर्वत चोटियों के लिए एक बड़ा खतरा है. ट्रेकर्स को यह जानकर दर्द महसूस होगा कि पहाड़ गायब हो रहे हैं, जैव विविधताओं पर संकट मंडरा रहा है. दरअसल, ट्रेकिंग (Trekking) के शौकीनों को अक्सर पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने में मज़ा आता है, लेकिन कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण बहुत से ट्रेकर्स घर पर ही अटक गए हैं. हालांकि साल 2020 खत्म होने को है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले साल यानी 2021 में हालात सामान्य हो जाएंगे और ट्रेकर्स ट्रेकिंग का आनंद ले सकेंगे. इंटरनेशनल माउंटेन डे पर चलिए जानते हैं माउंट एवरेस्ट बेस कैंप (Mount Everest Base Camp) से लेकर माउंट फूजी (Mount Fuji) तक, दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण पर्वत चोटियों के बारे में…
किलिमंजारो, तंजानिया (Kilimanjaro, Tanzania)
5895 मीटर की ऊंचाई के साथ किलिमंजारो दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त पर्वत भी है. इस पर्वत पर ट्रेकिंग के लिए ग्लेशियर, बर्फ, सवाना, घने जंगल सहित कई पारिस्थितिक तंत्रों से गुजरना पड़ता है.
View this post on Instagram
एवरेस्ट बेस कैंप, नेपाल (Everest Base Camp, Nepal)
दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ की चोटी तक पहुंचना आज कई ट्रेकर्स की बकेट लिस्ट में शामिल है. अपने आप में एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचना अनुभवी पर्वतारोहियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जब आप ऊंचाई पर पहुंचते हैं तो इसकी जलवायु में परिवर्तन आ जाता है, ऐसे में ऊंचाई पर पहुंचकर सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है.
View this post on Instagram
अन्नपूर्णा, नेपाल (Annapurna, Nepal)
नेपाल में स्थित अन्नपूर्ण बेस कैंप की ऊंचाई लगभग 4,000 मीटर है. यह मार्ग हिमालय को परिचालित करता है, जो अपने विशाल पहाड़ों को समेटे हुए है. इसके टॉप पर पहुंचना और हिमालय की चोटियों से टकराने वाली सूर्य की किरणों को कैच करना एक प्राकृतिक गौरव है. यह एक बेहद खूबसूरत ट्रेक है, क्योंकि यहां का नजारा हर चरण के साथ और भी सुंदर होता जाता है.
View this post on Instagram
माउंट फूजी, जापान (Mt. Fuji, Japan)
अगर आप ट्रेकिंग लवर हैं तो एक सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत, माउंट फूजी को आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए. यह हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है. दूर से देखने पर या इसे करीब से देखने पर माउंट फूजी की शंक्वाकार आकृति सामने आ जाती है, जैसा आपने तस्वीरों में देखा होगा.
View this post on Instagram
रूटबर्न, न्यूजीलैंड (Routeburn, New Zealand)
न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप समूह में रूटबर्न एक सुंदर तस्वीर पेश करता है, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए दो राष्ट्रीय उद्यानों फिएरलैंड और माउंट एस्पायरिंग से होकर गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं यहां स्थित हरियाली के बीच लुभावनी झील और खूबसूरत झरने भी आपका मन मोह लेंगे. अगर आप प्रकृति की खूबसूरती और शांत वातावरण का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको यहां जाना चाहिए.
View this post on Instagram
बहरहाल, अगर आप दुनिया की इन खूबसूरत चोटियों पर ट्रेकिंग के लिए जाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये सभी पहाड़ बहुत ऊंचाई पर हैं और रास्ते रोमांचकारी होने के साथ-साथ खतरनाक भी हो सकते हैं. यात्रा शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका फिटनेस लेवल सही है, आपने उचित ट्रेनिंग ली है और मौसम अनुकूल है.