कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं? तो होटल चुनते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान
होटल बुक समय लोग कईगलतियां कर बैठते हैं (File Photo)

गर्मियों की छुट्टियां चल रही है और ऐसे में कई लोग अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं. अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो ऐसे होटल का चयन करें जो आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही आपके बजट में भी आए. विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी होटल को बुक करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए होटल बुक कराने के दौरान इन बातों को ध्यान में रखें.

1.सबसे पहले अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के बारे में ध्यान दें. होटल की लोकेशन के बारे में जानकारी लेकर ही होटल बुक कराएं. होटल बुकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि होटल सुरक्षित जगह हो. इसके आलावा जिन जगहों पर जाना है होटल उसके करीब हो.

2. होटल में बड़ा कमरा, पॉकेट डोर के साथ अलग बाथरूम, कपड़े धोने की सर्विस, कमरे में वाई-फाई सर्विस और पार्किंग सुविधा होनी चाहिए.

3. होटल में खाने-पीने की अच्छी सुविधा होनी चाहिए, जैसे रेस्तरां के साथ काफी शॉप भी हो, जो आपकी छुट्टियों को और मजेदार बना देगा.

4. अगर आप अपने पूरे परिवार (चार से ज्यादा सदस्यों) को एक ही कमरे में ठहराना चाहते हैं तो यह जरूर सुनिश्चित कर ले कि कमरा बड़ा हो और उसमें पर्याप्त जगह हो. यह भी पता कर लें कि क्या जरूरत पड़ने पर होटल आपको अतिरिक्त कमरा उपलब्ध करा सकता है.

5. होटल के बारे में रिव्यू जरूर पढ़ लें, जिससे आपको होटल की सर्विस का अंदाजा हो जाए.